उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों की चांदी, योगी सरकार ने दिए ट्रिपल दीवाली गिफ्ट,वेतन और बोनस के साथ महंगाई भत्ता भी बढ़ा
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने इसका शासनादेश जारी किया। राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमान में कार्यरत पदधारकों को एक जुलाई 2019 से पांच फीसदी बढ़े दर से मंहगाई भत्ता दिए जाने का आदेश दिया गया है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली के पावन पर्व पर एक-दो नहीं तीन तोहफे दिए हैं। राज्य सरकार ने वेतन और बोनस के साथ पांच फीसदी बढ़े दर से महंगाई भत्ता देने का आदेश भी दिया है। वेतन के साथ बढ़े दर से मंहगाई भत्ते का नकद भुगतान अक्टूबर महीने से किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने इसका शासनादेश जारी किया। राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमान में कार्यरत पदधारकों को एक जुलाई 2019 से पांच फीसदी बढ़े दर से मंहगाई भत्ता दिए जाने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के साथ ही मंहगाई भत्ते की दर जो 12 फीसदी थी बढ़कर 17 फीसदी हो गई है।
उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक जुलाई से 30 सितंबर तक तीन महीने के डीए की धनराशि का भुगतान कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में करने का आदेश दिया है। एक अक्टूबर 2019 से बढ़े हुए डीए का भुगतान नियमित रूप से वेतन के साथ किया जाएगा।
ऐसे कर्मचारी जिनका जीपीएफ खाता नहीं खुला है, तीन महीने के डीए का भुगतान उनके पीपीएफ खाते में किया जाएगा या एनएससी के रूप में दिया जाएगा। जिन कर्मचारियों की सेवाएं इस शासनादेश के जारी होने से पूर्व की तिथि में समाप्त हो गई है या अगले छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं उनके देय महंगाई भत्ते का पूरा भुगतान किया जाएगा।
Comments (0)