शिवसेना ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के प्रस्ताव को किया खारिज, संजय राउत ने कहा-हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं,शिवसेना का ही होगा मुख्यमंत्री
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के उस प्रस्ताव को सिरे खारिज कर दिया, जिसमें अठावले ने बीजेपी और शिवसेना को 3ः2 फार्मूले के तहत सरकार बनाने का सुझाव दिया था। संजय राउत ने कहा कि रामदास अठावले राज्यमंत्री हैं। उन्हें अपने अधिकारों पर विचार करना चाहिए।शिवसेना इस देश की सबसे बड़ी पार्टी है और हम महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे। इसके लिए किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं।
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है। शिवसेना मुख्यमंत्री पद से कम पर मानने को तैयार नहीं है। बीजेपी और शिवसेना के बीच बात बनती नहीं दिख रही है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के बयानों से साफ हो गया है कि शिवसेना अब बीजेपी के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएगी।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने तो केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के प्रस्ताव को भी सिरे खारिज कर दिया। संजय राउत ने कहा कि रामदास अठावले राज्यमंत्री हैं। उन्हें अपने अधिकारों पर विचार करना चाहिए। उन्हें आप बढ़ाईये। शिवसेना इस देश की सबसे बड़ी पार्टी है और हम महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे। इसके लिए किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं।
संजय राउत ने कहा,’मैं एक बार फिर कहता हूं सरकार बनेगी और 170 विधायकों वाली बहुमत सरकार होगी।‘ एक सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख का बयान विल्कुल सही और उचित है। पवार साहब सही कह रहे हैं। सरकार तो हमें ही बनानी है। उसे आप लोग गलत मत लीजिए। इससे पहले संजय राउत ने एक बार फिर से ट्विटर के जरिए एक कविता पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि अगर जिन्दगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं...! जय महाराष्ट्र।
आपको बताते चलें कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा था कि उनकी शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात हुई है और उन्होंने संजय राउत से कहा है कि बीजेपी और शिवसेना मिलकर महाराष्ट्र में एक नए फार्मूले के तहत सरकार बनाएं। इस फार्मूले के तहत तीन साल बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा, जबकि दो साल शिवसेना का।
Comments (0)