दबंग बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के घर पुलिस का छापा, चार आरोपी गिरफ्तार,टाइगर हुआ फरार,यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जा मामले में कसा शिकंजा
वक्त बदला,हालात बदले और बदल गई बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की तकदीर। कभी कोयलांचल में जिसकी तूती बोलती थी,वह आज पुलिस से भागता फिर रहा है। निजाम बदला तो उसके घर छापामारी हो रही है। पुलिस बाघमारा से लेकर रांची तक के उसके आवास पर दबिश दे रही है। झारखंड में सत्ता बदलते ही कोयलांचल के बाघमारा से बीजेपी के दबंग विधायक ढुल्लू महतो की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
वक्त बदला,हालात बदले और बदल गई बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की तकदीर। कभी कोयलांचल में जिसकी तूती बोलती थी,वह आज पुलिस से भागता फिर रहा है। निजाम बदला तो उसके घर छापामारी हो रही है। पुलिस बाघमारा से लेकर रांची तक के उसके आवास पर दबिश दे रही है। झारखंड में सत्ता बदलते ही कोयलांचल के बाघमारा से बीजेपी के दबंग विधायक ढुल्लू महतो की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी के लिए बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे पुलिस ने चिटाही स्थित उसके आवास पर छापेमारी की। पुलिस ने आवास के एक-एक कमरे की तलाशी ली,लेकिन ढुल्लू महतो नहीं मिला। विधायक की तलाश में उसके रांची स्थित फ्लैट पर भी पुलिस ने धावा बोला।
दरअसल,11 महीने पहले जमीन विवाद में मारपीट की शिकायत पर 14 फरवरी को धनबाद के बरोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई,जिसमें ढुल्लू समेत कई अन्य पर हथियार दिखाकर मारपीट करने,घायल करने और छेड़खानी करने के आरोप हैं। धनबाद कोर्ट ने मंगलवार को बी विधायक सहित अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
अदालत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवानों ने विधायक के आवास को घेर लिया। दर्जनों थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ विधायक को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंचे। पूरे इलाके में टाइगर के नाम से मशहूर विधायक बदली परिस्थिति में जान बचाकर कहीं भूमिगत हो गयाष टाइगर मांद में समा गया।
पुलिस की छापेमारी के दौरान विधायक के चिटाही स्थित आवास के सामने भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं झाड़ू लेकर जमा हो गईं और पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। हालांकि,पुलिस ने इसी मामले में वांछित अजय गोरांई, डंपी मंडल और बिट्टू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
एक अन्य केस में वांटेड ढुल्लू के समर्थक और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कतरास मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता को भी कतरास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ढुल्लू की पत्नी सावित्री देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुबह-सुबह पहुंची पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए जबरन आवास में प्रवेश किया। गिरफ्तारी वारंट नहीं दिखाया। मंगलवार की रात को विधायक की तबीयत बिगड़ गई थी। वे उपचार कराने बाहर गए हैं। पुलिस का बर्ताव ऐसा था, मानो वह किसी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची हो।
सावित्री ने बताया कि विधायक की लोकप्रियता से घबराकर यह काम विरोधी पूर्व मंत्री ओपी लाल, जलेश्वर महतो, रणविजय सिंह, विजय झा के इशारे पर हो रहा है। सावित्री ने यह भी कहा कि एक महिला नेत्री ने जो आरोप लगाया है, उसमें तनिक भी सच्चाई होगी तो वे खुद विधायक को पुलिस के हवाले कर देंगी।
दरअसल, ढुल्लू की ओर से दो अलग-अलग मामलों में प्रधान जिला जज की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई है। कतरास थाना कांड संख्या 178/19 में पूर्व बीजेपी नेत्री ने ढुल्लू महतो के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप है, वहीं कतरास थाना कांड संख्या 106/19 में ट्रकवालों ने ढुल्लू के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया था। ट्रक मालिक जगदीश राय ने ढुल्लू सहित 56 पर मुकदमा दर्ज कराया था।
वर्ष 2019 में लोकससभा चुनाव के दौरान मारपीट हुई थी। पीड़ित सुरेश महतो की शिकायत पर बरोरा थाना कांड संख्या 29/19 में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के भाई रोशन लाल चौधरी,विधायक ढुल्लू महतो,रिजू चौधरी, अजय गोरांई,लक्ष्मण महतो,भरत महतो,शरत महतो, केदार महतो,भोला राय, प्रेम महतो,धर्मेंद्र गुप्ता,सनोज पांडेय, बसंत राय, विनय रविदास, सुरेश महतो और गुड्डू कुमार के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
आपको बताते चलें कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की रघुवर राज में तूती बोलती थी। लेकिन राज्य में सत्ता बदलते ही उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कल तक यही पुलिस जो कि ढुल्लू के खिलाफ न तो शिकायत सुनती थी और न ही आवेदन लेना चाहती थी,वही पुलिस आज ढुल्लू को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंच गई। इसी को कहते हैं समय सबसे बलवान होता है।
Comments (0)