कश्मीर पर ही नहीं हम पाक अधिकृत कश्मीर पर भी बात करेंगे- राजनाथ सिंह
विपक्ष इस बात पर अड़ा है कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मध्यस्थता के बारे में अपना स्पष्टीकरण दें।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मध्यस्थता बयान पर विपक्ष झुकने को तैयार ही नहीं है। यही वजह है कि संसद में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष इस बात पर अड़ा है कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मध्यस्थता के बारे में अपना स्पष्टीकरण दें।
बता दें कि संसद में विदेश मंत्री जयशंकर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले पर सफाई दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि "पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात जरूर हुई थी, लेकिन कश्मीर पर दोनों में कोई बात नहीं हुई। कश्मीर पर मध्यस्थता स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता। सरकार राष्ट्र के स्वाभिमान के साथ कभी समझौता नहीं करेगी। हम कश्मीर पर ही नहीं, बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर पर भी बात करेंगे।"
Comments (0)