सावन-भादौ माह में भगवान महाकालेश्वर की निकलने वाली 7 सवारियों का कार्यक्रम घोषित
मध्यप्रदेश के उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर की श्रावण एवं भादौ महीने में परंपरागत तरीके से निकलने वाली 7 सवारियां इस वर्ष कोविड़ निदेर्शों के तहत छोटे मार्ग से निकाली जाएगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में आज से श्रावण उत्सव शुरू हुआ, जो परंपरानुसार डेढ़ माह तक मनाया जाता है। इस दौरान श्रावण एवं भादौ माह के प्रत्येक सोमवार को सवारियां निकालने की परंपरा है। इस संबंध में मंदिर समिति द्वारा की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सावन माह की पहली सवारी 26 जुलाई को निकलेगी और 02 अगस्त, 09 अगस्त, 16 अगस्त, 23 अगस्त, 30 अगस्त तथा शाही सवारी 06 सितंबर को सवारी निकलेगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार महाकालेश्वर के दर्शन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक प्रीबुकिंग के माध्यम से ही होंगे। इस अवधि में 250 रुपए वाले शीघ्र दर्शन के काउन्टर बंद रहेंगे। सोमवार के अतिरिक्त 27 जुलाई से 05 सितंबर तक दर्शनार्थियों की संख्या 3500 से बढ़ाकर 5000 की जा रही है। मंदिर प्रबंध समिति एवं प्रशासन ने कोविड़-19 के दौरान सभी सुरक्षात्मक प्रयास करते हुए सवारी एवं दर्शन संबंधी व्यवस्थाएं की है। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा समिति की वेबसाईट व सभी स्थापनीय चैनलों एवं फेसबुक पेज पर भगवान की सवारी का सीधा प्रसारण (लाईव) किया जावेगा।
उन्होंने बताया कि सामान्य जन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निकलने वाली सवारी से संबंधित समस्त गतिविधियों में कार्यरत पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि, कर्मचारी, कहार, तोपची, महावत इत्यादि व्यक्तिगत जो सवारी में सम्मिलित होंगे उनका अनिवार्य रूप से कोविड -19 का परीक्षण करवाया जा रहा है। सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर बडा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि मंदिर के समीप से नृसिंह घाट रोड पर सिद्धआश्रम के सामने से क्षिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां पूजन के पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धी पाल से हरसिद्धी मंदिर के सामने से होकर बडा गणेश मंदिर के सामने से श्री महाकालेश्वर मंदिर वापस आवेगी। संपूर्ण सवारी मार्ग रंगोली, विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी छत्रियों, ध्वाजों, सतरंगी आतिशबाजी आदि के साथ सुशोभित होगा।
इसके अलावा मंदिर में श्रावण व भाद्रपद माह में मंदिर के पट खुलने के समय में प्रतिवषार्नुसार परिवर्तन किया गया है। श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में आज से 06 सितम्बर 2021 तक पट खुलने का समय प्रात: 03:00 बजे होगा तथा प्रत्येक सोमवार को मंदिर के पट प्रात: 2:30 बजे खुलेंगे। दिनांक 07 सितम्बर 2021 से पट खुलने का समय पूर्ववत हो जायेगा। कोविड प्रोटोकाल के तहत तय किये गये नवीन सवारी मार्ग पर भी धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये गये हैं। इसके तहत आमजन के सवारी मार्ग पर एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है।
Comments (0)