लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने बीजेपी को किया सावधान,कहा-बिहार चुनाव में दिल्ली जैसी बयानबाजी से बचना होगा
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने अपने सहयोगी बीजेपी को सावधान करते हुए कहा कि जिस तरह की बयानबाजी दिल्ली चुनाव के वक्त की गई थी, वैसी बयानबाजी से बिहार चुनाव के दौरान बचना होगा। चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी नेताओं के तरफ से दिए जा रहे नफरत भरे बयान सहयोगियों को असहज कर सकता है।
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी राजनीतिक दलों के नेता रणनीति बनाने में जुट गए हैं। पोस्टरबाजी और बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है।
चिराग पासवान ने अपने सहयोगी बीजेपी को सावधान करते हुए कहा कि जिस तरह की बयानबाजी दिल्ली चुनाव के वक्त की गई थी, वैसी बयानबाजी से बिहार चुनाव के दौरान बचना होगा। चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी नेताओं के तरफ से दिए जा रहे नफरत भरे बयान सहयोगियों को असहज कर सकता है।
शाहीन बाग मामले पर पूछे गए एक सावल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि बेशक यह बीजेपी की एक बड़ी गलती थी। अगर यह गलती नहीं होती तो हम इतना बुरा प्रदर्शन नहीं करते। चिराग पासवान ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब अमित शाह ने भी खुद माना है कि ऐसे बयानों की वजह से दिल्ली बीजेपी के हाथ से छिटक गई। अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि 'देश के गद्दारों को' और '8 को भारत-पाक मैच होगा' जैसे बयानों की ही वजह से बीजेपी की हार हुई है।
इससे पहले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव के नतीजे में आम आदमी पार्टी को मिली जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया,“जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को वोट मिले थे उसी प्रकार आज अरविंद केजरीवाल जी को उनके काम के आधार पर लोगों की दुआ मिली है। ढेर सारी शुभकामनाएं।” आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।
Comments (0)