यूपी में 15000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) की ओर से अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में 15198 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2021 के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। आज निश्चित तौर पर उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र पूरी तरह सब्मिट कर लेना है। रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 15 मई और फीस जमा कराने की लास्ट डेट 18 मई थी।
पंजीकरण, शुल्क जमा करने और ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि चौथी बार बढ़ाकर क्रमश: 15, 18 और 20 मई निर्धारित की गई थी। इससे पहले एक मई को पंजीकरण, शुल्क जमा करने और ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि क्रमश: 10, 12 और 15 मई निर्धारित की गई थी। बोर्ड ने कहा है कि इसके बाद कोई अवसर नहीं मिलेगा।
चयन बोर्ड ने 15 मार्च को शिक्षक भर्ती की दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। उस समय आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल रखी गई थी। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ानी पड़ी।
टीजीटी भर्ती के लिए बीएड बीटीसी के साथ ग्रेजुएशन और पीजीटी के लिए बीएड डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा।लिखित परीक्षा के लिए 500 अंकों का प्रश्न पत्र होगा। परीक्षा में 150 प्रशन होंगे। हर सवाल के लिए 4 अंक निश्चित किए गए हैं। इनपदों पर आवेदन के लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से की जाएगी।
Comments (0)