मोदी कैबिनेट का पहला फैसला: शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति राशि बढ़ाने का लिया फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूबारा अपना पद संभालते ही काम पर लग गए हैं। अपने इस नये कार्यकाल की पहली बैठक में पहला बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना’ में बड़े परिवर्तन को अनुमति दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूबारा अपना पद संभालते ही काम पर लग गए हैं। अपने इस नये कार्यकाल की पहली बैठक में पहला बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना’ में बड़े परिवर्तन को अनुमति दी है। पीएम मोदी ने स्कालरशिप के तहत लड़कों को मिलने वाली राशि को 2000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। वहीं लड़कियों को मिलने वाली 2250 रुपये प्रतिमाह की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
इस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा है, ‘हमारी सरकार का पहला फैसला भारत की रक्षा करने वालों को समर्पित है! इसके तहत राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बदलाव को अनुमति देते हुए आतंकी, माओवादी हमलों में शहीद पुलिस जवानों के बच्चों की छात्रवृत्ति राशि बढ़ाने का फैसला लिया गया है।’
Comments (0)