Corona Update : लॉकडाउन के दौरान ट्रेन,विमान और मेट्रो सेवाएं भी रहेंगी बंद,रेलवे 3 मई तक बुक किए गए टिकट के पूरे पैसे करेगा वापस
प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी मेट्रो ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है। भारतीय रेलवे ने भी 3 मई तक यात्री ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ान सेवाओं पर भी 3 मई की आधी रात तक रोक रहेगी। यह फैसला लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा के बाद किया गया है।
देशभर में जारी कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी ने भी मेट्रो ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव डी.एस. मिश्रा ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल सेवाएं भी 3 मई तक स्थगित रहेंगी।
भारतीय रेलवे ने भी 3 मई तक यात्री ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। रेलवे ने अगले आदेश तक सभी तरह की टिकट बुकिंग पर रोक जारी रहने की जानकारी दी है। रेलवे ने बताया है कि ई-टिकट सहित पहले से ट्रेन की टिकटों की बुकिंग अगले आदेश तक नहीं होगी, ऑनलाइनट टिकट रद्द करने की सुविधा जारी रहेगी। 3 मई तक बुक की गई हर टिकट के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे।
देश की सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ान सेवाओं पर भी 3 मई की आधी रात तक रोक रहेगी। यह फैसला लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा के बाद किया गया है। इससे पहले सभी यात्री विमान सेवाओं पर 25 मार्च से 14 अप्रैल तक रोक लगाई गई थी। मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन 3 मई 2020 रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेगा।”
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया गया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन का वर्तमान चरण 14 अप्रैल समाप्त हो रहा था।
Comments (0)