Corona Update : तेलंगाना में अब 29 मई तक लॉकडाउन,शाम छह बजे के बाद घरों से निकलने पर पाबंदी,पहली से नौवीं कक्षा तक के छात्रों को किया प्रमोट
देश के दक्षिणी तेलंगाना में लॉकडाउन की अवधि को 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का एलान किया है। प्राणघातक कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लगाया गया लॉकडाउन 17 मई को खत्म हो रहा है।
देश के दक्षिणी तेलंगाना में लॉकडाउन की अवधि को 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का एलान किया है। प्राणघातक कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लगाया गया लॉकडाउन 17 मई को खत्म हो रहा है।
तेलंगाना सरकार ने राज्य के लोगों पर शाम के छह बजे के बाद घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि लोगों को जरूरी वस्तुओं की खरीदारी का काम शाम छह बजे तक कर लेना चाहिए और अपने घर पहुंच जाना चाहिए। राज्य में शाम सात बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। इस दौरान अगर किसी को घर से बाहर सड़कों पर पाया गया, तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हम चिकित्सा उपकरणों से पूरी तरह लैस हैं। हम किसी भी संभावित स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। लोगों को हमारे साथ सहयोग करना चाहिए। यदि चिकित्सा कारणों से कोई आपातकालीन स्थिति न हो तो 65 वर्ष से अधिक के लोगों को घर से नहीं निकलना चाहिए। बच्चों को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।”
तेलंगाना की चंद्रशेखर राव सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर अकादमिक सत्र 2019-20 के लिए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा एक से नौ तक के छात्रों को पास कर दिया है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने 12 अप्रैल को ही एलान किया था कि कक्षा एक से नौ तक की पढ़ाई कर रहे छात्रों के अभिभावकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। कैबिनेट ने इन क्लासों में पढ़ रहे सरकारी और निजी स्कूलों के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि तेलंगाना में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1096 मरीज मिले हैं। उनमें से 628 मरीजों को ठीक होने केबाद अस्पकतालों छुट्टी दे दी गई है। अब तक राज्य में 439 सक्रिय केस हैं। मंगलवार को 11 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।
Comments (0)