Corona Update : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का प्रवासियों से मार्मिक अपील,कहा-हर जरूरत होगी पूरी,परिवार की तरह करेंगे आपका पालन 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अपने राज्य में फंसे प्रवासियों से मार्मिक अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके राज्य में फंसे किसी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। जिस तरह से वो अपने घरवालों का ख्याल रखते हैं,जैसे अपने परिवार का पालन करते हैं, वैसे ही उनकी भी देखभाल करेंगे।

Corona Update : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का प्रवासियों से मार्मिक अपील,कहा-हर जरूरत होगी पूरी,परिवार की तरह करेंगे आपका पालन 
Pic of Telangana Chief Minister K. Chandrashekher Rao
Corona Update : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का प्रवासियों से मार्मिक अपील,कहा-हर जरूरत होगी पूरी,परिवार की तरह करेंगे आपका पालन 

भारत इन दिनों कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने एहतियातन 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन को 19 दिन और बढ़ा दिया है। लॉकडाउन का दूसरा चरण 14 अप्रैल से शुरू हो गया है,जो 3 मई तक चलेगा। ऐसे में देश के कोने-कोने में फंसे प्रवासी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोग घरों में बंद हैं और कई लोगों के सामने खाने-पीने तक की समस्या खड़ी हो गई है। 

हालांकि, केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से ऐसे प्रवासियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़ितों तक सरकारी मदद पहुंच भी रही है। पर प्रवासी अपने घरों को जाना चाहते हैं। देश के अन्य राज्यों की तरह तेलंगाना में भी ऐसे प्रवासियों की संख्या अधिक है,जो अपने-अपने घर जाना चाहते हैं। वो अपने परिवार से मिलना तो चाहते हैं,लेकिन फिलहाल संभव नहीं है। लिहाजा,राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उनसे मार्मिक अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके राज्य में फंसे किसी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से वो अपने घरवालों का ख्याल रखते है,जैसे अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं,वैसे ही उनकाी भी देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रत्येक प्रवासी को जरूरत के मुताबिक चावल, दाल, आंटा और बना-बनाया खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसकी जैसी जरूरत होगी,उन्हें वैसी ही मदद की जाएगी। जो प्रवासी अपने परिवार के साथ प्रदेश में फंसे हुए हैं,उन्हें प्रति सदस्य पांच-पांच सौ रुपये भी दिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्य के मंत्रियों और अधिकारियों से कहा गया है कि वो प्रवासियों का विशेष रूप से ध्यान रखें,संकट की इस घड़ी में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े,इसका भी खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप देखते हुए किसी प्रवासी को घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। आगर आप अपने घरों से निकलेंगे, तो कोरोना से हम जंग जीत नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना को अगर हरना है, तो हमें घरों में ही रहना है।