Corona Update : भारत में भी कहर बरपा रहा है कोरोना,संक्रमितो की संख्या हुई 17265,अब तक 543 लोगों ने तोड़ा दम,13295 कोरोना मरीजों का चल रहा है इलाज
दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। कोरोना संकर्मितों और मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस जानलेवा महामारी से देश में संक्रमित कुल रोगियों की संख्या अब 17265 हो गई है। कोरोना से 543 लोगों की मौत भी हो चुकी है। गनीमत यह है कि 2302 लोग अब तक स्वस्थ भी हो चुके हैं।
दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। कोरोना वायरस ने देश में तबाही मचा रखी है। कोरोना संकर्मितों और मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गई है। इस जानलेवा महामारी से संक्रमित कुल रोगियों की संख्या अब 17265 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 543 हो गई है। गनीमत यह है कि 2302 लोग अब तक स्वस्थ भी हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो ताजा आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक देश के विभिन्न अस्पतालों में 13295 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण से महाराष्ट्र में 3651, दिल्ली में 1893, मध्य प्रदेश में 1407, गुजरात में 1376, तमिलनाडु में 1372 और राजस्थान में 1351 लोग कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में 969, उत्तराखंड में 42, हिमाचल प्रदेश में 39, छत्तीसगढ़ में 36,असम में 35, झारखंड में 34, चंडीगढ़ में 23, लद्दाख में 18, अंडमान-निकोबार में 14, मेघालय में 11, जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात कोरोना के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 211 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 53, दिल्ली में 42, तेलंगाना में 18, जबकि तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15 और जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 57 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। पिछले 28 दिनों में पुडुचेरी के माहे, कर्नाटक के कोडागु में कोई नया केस दर्ज नहीं हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार सुधार हो रहा है।
Comments (0)