चीन को बाइडेन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि युद्ध में रूस की मदद की तो होंगे गंभीर परिणाम
रूसी सेना ने पश्चिमी यूक्रेन में हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है, जिसने यूक्रेन के बड़े भूमिगत हथियार डिपो को नष्ट कर दिया. यह पहली बार है, जब रूस किसी युद्ध में
Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन युद्ध 25 मार्च को यानी शुक्रवार को 30वें दिन में प्रवेश कर गया है. हमले के 29वें दिन गुरुवार को रूस ने यूक्रेन को भारी क्षति पहुंचाने का काम किया. रूसी सेना ने पश्चिमी यूक्रेन में हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है, जिसने यूक्रेन के बड़े भूमिगत हथियार डिपो को नष्ट कर दिया. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. बाइडेन ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर रासायनिक हमला किया तो हम जवाब देंगे.
यूक्रेन का दावा:
इधर यूक्रेन की सेना का दावा है कि रूस 9 मई तक युद्ध खत्म करना चाहता है. रूसी सेना के हमलों से कीव में अब तक 75 नागरिकों की हो चुकी मौत हैं जबकि 307 जख्मी हुए हैं. यूक्रेन का दावा है कि रूस ने 84,000 बच्चों समेत 4,02,000 यूक्रेनियों को बंधक बना लिया है.
रूस ने दागी हाइपरसोनिक मिसाइल:
हमले के 29वें दिन रूस ने यूक्रेन को भारी क्षति पहुंचायी. रूसी सेना ने पश्चिमी यूक्रेन में हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है, जिसने यूक्रेन के बड़े भूमिगत हथियार डिपो को नष्ट कर दिया. यह पहली बार है, जब रूस किसी युद्ध में इन मिसाइलों का उपयोग कर रहा है, जिसे किंझल बैलिस्टिक मिसाइल के नाम से जाना जाता है. इन मिसाइलों को संभवतः मिग-31 की मदद से दागा गया है. रूसी अधिकारियों ने दावा किया है कि ये हाइपरसोनिक मिसाइल 6000 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से 2,000 किमी दूर तक मार करने में सक्षम है. वहीं, रूस के सरकारी टीवी चैनल रसिया-24 ने दावा किया है कि पूर्वी यूक्रेन के खारकीव प्रांत के आइज्यूम शहर पर रूस ने कब्जा कर लिया है. हालांकि, यूक्रेनी प्राधिकरण का कहना है कि इस शहर में लड़ाई अभी जारी है. इधर, यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस ने देसना नदी पर एक महत्वपूर्ण पुल को नष्ट कर दिया है. यह पुल उत्तरी शहर चेर्नीहीव और राजधानी कीव को जोड़ता है
एक लाख यूक्रेनी लोगों को शरण देगा अमेरिका:
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बढ़ाने के लिए गुरुवार को नाटो, इयू और जी-7 के नेताओं को एकजुट किया. साथ ही बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के एक लाख लोगों को अमेरिका शरण देगा. इसके अलावा, एक अरब डॉलर मदद के तौर पर मुहैया कराये जायेंगे. इधर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन, यूक्रेन को लगभग 6000 अतिरिक्त मिसाइलें देगा. साथ ही ब्रिटिश सरकार ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की सौतेली बेटी समेत 65 और लोगों को प्रतिबंधित किया है. इनमें कई कंपनियां भी शामिल हैं.
खास बातें:
-मिग-31 से दागी मिसाइल, 6000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से किया हमला
-जी-7 देशों ने लेन-देन में रूसी सेंट्रल बैंक के सोने के उपयोग पर लगायी पाबंदी
-अमेरिका ने रूस के अभिजात वर्ग के खिलाफ नये प्रतिबंधों की घोषणा की
-फ्रांसीसी कार निर्माता रेनॉल्ट ने अपने मॉस्को संयंत्र में रोका कामकाज
-पुतिन ने लिया बदला कई अमेरिकी राजनयिकों को किया निष्कासित
Comments (0)