बीजेपी विधायकों ने मनोहर लाल खट्टर के नाम पर लगाई मुहर,दीवाली के दिन दोबारा लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ,हरियाणा में इस बार बीजेपी-जेजेपी की साझा सरकार
चंडीगढ़ स्थित यूटी गेस्टल हाऊस में बीजेपी विधायक दल की बैठक में मनोहरलाल को एक बार फिर नेता चुना गया। उनको सर्वसम्मीति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। मनोहरलाल के सर्वसम्म ति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की। उन्होंने मनोहरलाल खट्टर को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।
भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोहर लाल खट्टर ही हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी बीजेपी विधायक दल की बैठक में अनके नाम पर अंतिम मुहर लग गई। मनोहर लाल खट्टर दीवाली के दिन यानी रविवार को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। चंडीगढ़ स्थित यूटी गेस्टल हाऊस में बीजेपी विधायक दल की बैठक में मनोहरलाल को एक बार फिर नेता चुना गया। उनको सर्वसम्मीति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की। उन्होंने मनोहर लाल खट्टर को लड्डू खिलाकर उनका मुंह भी मीठा कराया।
मनोहरलाल खट्टर जेजेपी विधायक दल के नेता दुष्यंनत चौटाला के साथ हरियाणा के राज्यजपाल सत्यरदेव नारायण आर्य से मिलकर सरकार गठन के लिए विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपेंगे। दोनों नेता बीजेपी-जेजेपी विधायकों की सूची लेकर भी जाएंगे। इसके बाद दीपावली के दिन दो बजे राजभवन में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
बीजेपी विधायक दल की बैठक में सभी विधायक और पार्टी के पदाधिकारी और केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी के राष्ट्रीाय महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री और पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अनिल विज और कंवर पाल सिंह ने मनोहर लाल खट्टर के नाम का प्रस्ताव किया। सभी विधायकों ने उनके नाम पर सहमति जताई। इस तरह खट्टर हरियाणा बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए।
इससे पहले मुख्य मंत्री मनोहरलाल ने कहा कि आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह नहीं होगा। आज केवल राज्य्पाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस बीच संकेत यह भी मिल रहे हैं कि बीजेपी गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लेगी। वरिष्ठ् नेता अनिल विज ने कहा कि गोपाल कांडा को मंत्री बनाने और उनका समर्थन लेने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंाने यूटी गेस्टह हाऊस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस पर कोई विचार नहीं है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात बीजेपी और जेजेपी की साझा प्रेसवार्ता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि दोनों पार्टियों ने मिलकर राज्य में सरकार बनाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री बीजेपी के होंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री जेजेपी के होंगे। कई निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन दिया है। हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसकी भावनाओं को देखकर यह फैसला लिया है।
तब दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि सरकार बनाने के लिए दोनों पार्टियों का साथ आना जरूरी था। प्रदेश के हित के लिए स्थाई सरकार बनाना आवश्यक था। चौधरी देवीलाल के समय से हम दोनों एक साथ मिलकर चले हैं। पार्टी के कई नेताओं ने इस गठबंधन पर सहमति व्यक्त की थी। प्रदेश को आगे ले जाने के लिए मिलकर साथ चलना होगा।
Comments (0)