बिहार /मधुबनी: एसएसबी के अरहा बीओपी को मिली कामयाबी, पान-मसालों की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
बिहार के मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड अरहा बाॅर्डर क्षेत्र में एसएसबी ने अधिकारी और जवानों ने गुटखा, तुलसी, जर्दा की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एसएसबी से मिली जानकारी के मुताबिक अठारवीं वाहिनी एसएसबी राजनगर के अंतर्गत अरहा बीओपी पर तैनात एसएसबी के सहायक कमाडेंट परामात्मा सिंह के अगुवाई में जवानों ने हतलेतवा गांव के पिलर संख्या 268/04 के पास भारतीय सीमा में बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम सुरेश पूर्वे है जो बाइक पर लादकर बिहार के रास्ते नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में सामान सप्लाई करता था। जानकारी के मुताबिक पान मसाला की तस्करी करने वाला तस्कर बाइक पर भारी संख्या में रंजनीगंधा, राजनिवास, तुलसी और जर्दा को बिहार से नेपाल चोरी छुपे लेकर जा रहा था। अरहा बीओपी के सहायक कमाडेंट परामात्मा सिंह के कहा कि आरोपी के पास से 28 पैकट रंजनीगंधा, आठ बोरी राजनिवास, 56 पैकेट तुलसी, सात बोरी जर्दा को एसएसबी के जवानों ने जब्त किया, एसएसबी ने आरोपी तस्कर, जब्त समान और बाइक को जयनगर कस्टम विभाग को अग्रीम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक तस्कर बिहार सीमावर्ती गांव बेतोन्हा का रहने वाला बताया जा रहा है।
Comments (0)