विधानसभा चुनाव : दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी एलजेपी,15 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित
केंद्र और बिहार में एनडीए की हिस्सा लोक जनशक्ति पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी अपना दम दिखाएगी। एलजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी से भी दो-दो हाथ करेगी। एलजेपी यहां की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी की ओर से 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी भी कर दी गयी है।
केंद्र और बिहार में एनडीए की हिस्सा लोक जनशक्ति पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी अपना दम दिखाएगी। एलजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी से भी दो-दो हाथ करेगी। एलजेपी यहां की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी की ओर से 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी भी कर दी गयी है।
बीजेपी की सहयोगी एनजेपी ने मंगलवार को कहा कि आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में वह सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी नेता काली पांडेय ने कहा कि बीजेपी के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन बिहार तक सीमित है। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी को निर्णय करना है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन चाहता है या नहीं।
काली पांडेय ने झारखंड चुनावों में बीजेपी की हार का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘गठबंधन के बारे में बीजेपी को निर्णय करना है। हमने देखा कि झारखंड में क्या हुआ.'' दिल्ली चुनावों के लिए एलजेपी के काली पांडेय ने कहा कि ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहने के बाद बीजेपी अकेले चुनाव लड़ी। एलजेपी ने भी अकेले चुनाव लड़ा था। एलजेपी दिल्ली इकाई के प्रमुख विनोद नागर ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
Comments (0)