दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से नहीं चलेंगी ट्रेनें, सभी प्लेटफॉर्म आइसोलेशन कोच के लिए किए गए रिजर्व, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के बीच केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा फैसला भी लिया गया है। सोमवार यानि आज से आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कोई भी रेल सेवाएं संचालित नहीं होगीं। कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए आनंद विहार के सभी प्लेटफॉर्म पर आइसोलेशन कोच लगाए जाएंगे।
केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कोरोना वायरस पर नियंत्रण के तमाम उपाय किए जा रहे हैं, बावजूद इसके देश में कोरोना संक्रमण के मामलों लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। इस बीच सरकार की तरफ से बड़ा फैसला भी लिया गया है। सोमवार यानि आज से आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कोई भी रेल सेवाएं संचालित नहीं होगीं। कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए आनंद विहार के सभी प्लेटफॉर्म पर आइसोलेशन कोच लगाए जाएंगे।
आनंद विहार से चलने वाली सभी पांच ट्रेनों को अब वहां की बजाय पुरानी दिल्ली से संचालित किया जाएगा। आनंद विहार के प्लेटफॉर्म नंबर एक से सात तक कॉविड केयर कोच लगाने का फैसला लिया गया है और यही कारण है कि ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली से संचालित होंगीं। विशेष कोविड कोच वाली दो ट्रेनें पहले ही आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी हैं।
दरअसल, यह फैसला देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार जिस तरह से बढ़ रही है उसे देखते हुए लिया गया है। हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं होने की शिकायत मिली थी।
Comments (0)