समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान की मुश्किलें और बढ़ीं, जौहर विश्विद्यालय से बरामद हुईं चोरी की मूर्तियां, पुलिस हिरासत में विधायक बेटा अब्दुल्ला
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को रामपुर पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। उन पर जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है। कार्रवाई के दौरान उनके समर्थक पुलिसकर्मियों से भिड़ गए थे। दूसरी ओर, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के आरोप में भी मंगलवार को अब्दुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब्दुल्ला स्वार-टांडा सीट से विधायक हैं।
उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। संसद में बदजुबानी, फिर उनकी मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से चोरी की किताबें मिलना और अब उसी विश्वविद्यालय से रियासतकालीन रामपुर क्लब से चुराई गई शेरों की मूर्तियां मिली है। बताया जा रहा है कि ये मूर्तियां समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में चोरी हुई थीं। पीडब्लूडी ने शेरों की मूर्तियां होने की पुष्टि की है।
बेशकीमती किताबें और पांडुलिपियां भी हुईं बरामद
आपको बताते चलें कि मंगलवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने विश्वविद्यालय की मुमताज सेंट्रल लाइब्रेरी से चोरी की लगभग दो हजार बेशकीमती किताबें और पांडुलिपियां बरामद कीं। कुछ एंटीक फर्नीचर भी बरामद हुआ है। दरअसल, रामपुर में रियासत कालीन मदरसा आलिया का एक हिस्सा समाजवादी पार्टी शासनकाल में जौहर ट्रस्ट को लीज पर दिया गया था। इस जमीन पर आजम खान ने रामपुर पब्लिक स्कूल खोल लिया।
जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई
पिछले दिनों तंजीम अवाम-ए-अहले सुन्नत के सदर मौलाना मोहब्बे अली नईमी और मोहम्मद हुसैन साबरी ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि मदरसा आलिया में बेशकीमती किताबों का खजाना था। जहां से किताबें चोरी की गई हैं। आरोप लगाया था कि ये किताबें जौहर विश्वविद्यालय भेजी गई हैं। डीएम ने मामले की जांच कराई, जिसमें रिकार्ड का मिलान हुआ तो नौ हजार किताबें चोरी होने की पुष्टि हुई। ये किताबें सौ-डेढ़ सौ साल से अधिक पुरानी हैं। शिकायत और डीएम के निर्देश पर 16 जून को मदरसा आलिया के प्रधानाचार्य जुबैद खां की ओर से किताबें चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गई।
आजम खान के विधायक बेटे पर पुलिस का शिकंजा
इस बीच आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला पर भी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया है। जौहर यूनिवर्सिटी में तलाशी के दौरान अब्दुल्ला को हिरासत में लिया गया है। समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम खां अब दो जन्मतिथि के मामले में भी फंस गए हैं। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना हनी ने विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही पासपोर्ट जब्त किए जाने की मांग की गई थी।
विधायक पर लगे हैं ये आरोप
विधायक के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट की गई थी। बाजेपी नेता आकाश सक्सेना ने रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि विधायक अब्दुल्ला आजम ने असत्य और कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया था। इसे उपयोग में भी लाया जा रहा है। आरोप है कि विधायक के शैक्षिक प्रमाणपत्रों हाईस्कूल, बीटेक और एमटेक में जन्मतिथि एक जनवरी वर्ष 1993 अंकित है, जबकि पासपोर्ट में 30 सितंबर वर्ष 1990 दर्शाई गई है। पासपोर्ट को व्यापार और व्यवसाय में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। विदेश यात्रा में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पहचानपत्र और आर्थिक लाभ लेने के लिए शैक्षिक संस्थानों की मान्यता में भी इस्तेमाल किया गया है।
Comments (0)