दिल्ली में अब हर महीने के पहले मंगलवार को होगा सुंदरकांड का पाठ, आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने की घोषणा
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, 'हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग अलग इलाकों में किया जाएगा।' पहला सुंदरकांड का पाठ 18 फरवरी को चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर पर शाम 4:30 से शुरू होगा। हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग अलग इलाकों में किया जाएगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बन चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने पद-भार भी ग्रहण कर लिया है। लेकिन विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेता खुद को हनुमान भक्त दिखाने से पीछे हटते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि हर महीने के पहले मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा।
सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, 'हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग अलग इलाकों में किया जाएगा।' पहला सुंदरकांड का पाठ 18 फरवरी को चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर पर शाम 4:30 से शुरू होगा। हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग अलग इलाकों में किया जाएगा।
निमंत्रण- सुन्दर काण्ड
शाम 4:30 बजे
18 फरवरी, मंगलवार
प्राचीन शिव मंदिर, चिराग दिल्ली
(निकट चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन गेट नo1)
भात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई मौकों पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खुद को हनुमान भक्त बताया था। एक चैनल में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ी थी। चुनाव में जीत के बाद पहली बार जनता को संबोधित करते हुए भी अरविंद केजरीवाल ने हनुमान जी का नाम लिया था।
हनुमान चालीसा पढ़ने पर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, 'देखिए, चुनावी हनुमान भक्त केजरीवाल का सच... जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला।' बीजेपी नेताओं पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि मेरे हनुमान चालीसा पढ़ने से बीजेपी वालों को तकलीफ हो रही है। मैं चाहता हूं वो भी हर रोज पढ़ें। उनको शांति मिलेगी और उनकी भाषा भी सुधरेगी।
Comments (0)