पाकिस्तान के रुख में आई नरमी, करतारपुर साहिब जाने वाले सिख तीर्थ यात्रियों को दी ये छूट

भारत से करतारपुर की तीर्थ यात्रा के लिए जाने वाले सिखों के लिए पाक सरकार ने दो तरह की छूट का ऐलान किया है। पहला यह कि सिख तीर्थ यात्रियों को पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी, सिर्फ एक वैध पहचान पत्र लेकर उन्हें जाना होगा। पाकिस्तान की सरकार ने जो दूसरा ऐलान किया है उसके मुताबिक तीर्थ यात्रियों को अब 10 दिन पहले पंजीकरण नहीं करना होगा। पाक सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन वाले दिन और गुरुजी के 550 वें जन्मदिन पर कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला भी किया है।

पाकिस्तान के रुख में आई नरमी, करतारपुर साहिब जाने वाले सिख तीर्थ यात्रियों को दी ये छूट
GFX of Pak PM Imran Khan with Kartarpur Sahib
पाकिस्तान के रुख में आई नरमी, करतारपुर साहिब जाने वाले सिख तीर्थ यात्रियों को दी ये छूट

पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की यात्रा को लेकर बड़ा फैसला किया है। भारत से करतारपुर की तीर्थ यात्रा के लिए जाने वाले सिखों के लिए पाक सरकार ने दो तरह की छूट का ऐलान किया है। पहला यह कि सिख तीर्थ यात्रियों को पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी, सिर्फ एक वैध पहचान पत्र लेकर उन्हें जाना होगा।

पाकिस्तान की सरकार ने जो दूसरा ऐलान किया है उसके मुताबिक तीर्थ यात्रियों को अब 10 दिन पहले पंजीकरण नहीं करना होगा। पाक सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन वाले दिन और गुरुजी के 550 वें जन्मदिन पर कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला भी किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

भारत सरकार ने भी करतारपुर साहिब जाने वाले पहले जत्थे की सूची जारी कर दी है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी उन 575 लोगों में शामिल हैं, जो करतारपुर कोरिडोर के जरिए पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले पहले जत्थे का हिस्सा होंगे। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और पंजाब के सांसद और विधायक भी इस समूह का हिस्सा होंगे।