बेरोजगारी दूर करने के लिए नीतीश सरकार की पहल, रोजगार के लिए युवक व युवतियों को सब्सिडी पर लोन: उपेंद्र कुशवाहा
बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए राज्य सरकार ने उद्यम योजना शुरू की है। इस योजना से रोजगार करने वाले युवक-युवतियों को सरकार सब्सिडी पर लोन मुहैया कराएगी। इस योजना की शुरुआत की गयी है। जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे।
उन्होंने कहा कि पार्टी के विशेष कार्यक्रम के तहत उन्होंने बिहार यात्रा की शुरुआत वाल्मीकिनगर से की है। इस दरम्यान संगठन के मुद्दे पर पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलकात के साथ कोरोना या प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिजनों से मिलकर उनके दुख दर्द में शामिल होकर मदद करना है। इस क्रम में वे बेतिया होते हुए मोतिहारी में यात्रा के दौरान रविवार को कई परिवारों से मिले हैं। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करनी है ताकि ऐसे पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता मिलने में कोई परेशानी नहीं हो। मुख्यमंत्री ने कोरोना से मृत्यु होने पर विशेष आपदा मानते हुए मुआवजा देने की पहल की है। अधिक से अधिक जरूरतमंदों को यह सहायता राशि मिले, इसको लेकर बिहार यात्रा के दौरान पीड़ित परिजनों से मिलकर फीडबैक ले रहे हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पीड़ित परिवारों से मुलाकात में स्थानीय स्तर पर अधिकारियों के बारेे में शिकायत अवश्य मिली है, लेकिन मुख्यमंत्री की योजनाओं से नहीं। आम लोगों में मुख्यमंत्री की इस पहल से प्रसन्नता है। कहा कि कोरोना काल में दुर्भाग्य से वैसे बच्चे जो अपने माता पिता को खो चुके हैं। वैसे बच्चों की पढ़ाई लिखाई व भरण पोषण के लिए राज्य सरकार ने परवरिश योजना की शुरुआत की है। 18 वर्ष तक के उम्र तक इस योजना का लाभ मिलेगा।
Comments (0)