मिथिला की 'भावना कंठ' देश की पहली महिला फाइटर जेट पायलट बनी
मिथिला की बेटी भावना कंठ देश की पहली महिला फाइटर जेट पायलट बनी हैं। मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट उड़ाने की उनकी ट्रेनिंग कम्प्लीट हो चुकी है। भावना ने फायटर स्कॉर्डन को नवंबर 2017 में ज्वाइन किया था। मार्च 2018 में वो मिग-21 बिशोन उड़ा चुकी हैं।
मिथिला की बेटी भावना कंठ देश की पहली महिला फाइटर जेट पायलट बनी हैं। मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट उड़ाने की उनकी ट्रेनिंग कम्प्लीट हो चुकी है। भावना ने फायटर स्कॉर्डन को नवंबर 2017 में ज्वाइन किया था। मार्च 2018 में वो मिग-21 बिशोन उड़ा चुकी हैं।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत की ट्रेनिंग के इस चरण के पूरे होने के बाद वह अब दिन के वक्त किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। वो जंग के वक्त भी अब फायटर प्लेन उड़ा सकती हैं। अभी उनकी रात के वक्त फाइटर पायलट के तौर पर ट्रेनिंग बाकी है जिसके बाद वह पूरी तरह से ऑपरेशनल होंगी यानी दिन हो या रात किसी भी वक्त युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार होंगी।
फ्लाइट लेफ्टिनंट भावना कांत राजस्थान के पास नाल में एयरफोर्स के फ्रंट लाइन बेस में हैं और 3-स्क्वॉर्डन का हिस्सा हैं। वह मिग-21 बाइसन फाइटर पायलट हैं। अभी फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनि चतुर्वेदी और मोहना सिंह की ट्रेनिंग चल रही है। हालांकि अवनि चतुर्वेदी अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनी थी। जिसके बाद भावना कांत ने अकेले लड़ाकू विमान उड़ाया।
मिथिला के एक छोटे से गांव से निकल कर अपने मेहनत-लगन और हिम्मत से ऐसी सफलता प्राप्त कर भावना ने पूरे देश मे मिथिला का मान बढ़ाया है।
Comments (0)