जानिए, पाकिस्तान ने क्या की एक और नीची हरकत ?

जम्मू-कश्मीर में अनुछेद 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं रद्द कर दी है।पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाले समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रद्द करने का ऐलान किया। सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को वाघा में रोक दिया,जिससे यात्री कुछ समय के लिए वहां फंस गए। हालांकि,भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान की ओर से सुरक्षा को लेकर जताई गई आशंका को खारिज दिया और वे ट्रेन लेकर अटारी के लिए रवाना हो गए।  

जानिए,  पाकिस्तान ने क्या की एक और नीची हरकत ?
Pic of Samjhauta Express Train

जम्मू-कश्मीर में अनुछेद 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं रद्द कर दी है। सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को वाघा में रोक दिया,जिससे यात्री कुछ समय के लिए वहां फंस गए। हालांकि,भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान की ओर से सुरक्षा को लेकर जताई गई आशंका को खारिज दिया और वे ट्रेन लेकर अटारी के लिए रवाना हो गए।  पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाले समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रद्द करने का ऐलान किया था।

अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से संदेश आया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को ले जाए। इससे पूर्व पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंधों को तोडऩे का फैसला भी लिया है। पाकिस्तान की सरकार ने भारत के राजदूत को भी वापस भेज दिया है।