पांच चरण में होंगे झारखंड विधानसभा के चुनाव,30 नवंबर से 20 दिसंबर तक होगा मतदान,23 दिसंबर को आएंगे नजीते
चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 30 नवंबर को राज्य की 13 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 सीटों पर मत डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 17 सीटों पर 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे,जबकि 16 दिसंबर को चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान होगा। पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को राज्य के बाकी बचे 16 सीटों पर मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे।
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 5 चरणों में मतदान होगा,जबकि नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। पहले चरण के लिए 30 नबंवर को, दूसरे चरण के लिए 7 दिसंबर, तीसरे के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 30 नवंबर को राज्य की 13 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 सीटों पर मत डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 17 सीटों पर 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे,जबकि 16 दिसंबर को चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान होगा। पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को राज्य के बाकी बचे 16 सीटों पर मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे।
झारखंड के 81 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है। राज्य में अभी बीजेपी और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन की गठबंधन सरकार है। बहुमत के लिए 41 का आंकड़ा जरूरी है। 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 37 और आजसू को 5 सीटें मिली थीं। बाद में झारखंड विकास मोर्चा के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। अभी बीजेपी के पास 43 विधायक हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव में 2,26,17,612 मतदाता राज्य के 81 विधायक चुनेंगे। राज्य में कुल 1,18,16,098 पुरुष वोटर हैं। वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 1,08,01,274 है। 240 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं। जनवरी-2019 में जारी मतदाता सूची के अनुसार राज्य में जहां कुल वोटर 2,19,81,172 थे, वहीं आठ माह में यह संख्या 6 लाख 36 हजार बढ़ी है।
पहला चरण
सीटें: 13
नोटिफिकेशनः 6 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 13 नवंबर
स्क्रूटनी: 14 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीख: 16 नवंबर
मतदान की तारीख: 30 नवंबर
दूसरा चरण
सीटें: 20
नोटिफिकेशनः 11 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 18 नवंबर
स्क्रूटनी: 19 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीख: 21 नवंबर
मतदान की तारीख: 7 दिसंबर
तीसरा चरण
सीटें: 17
नोटिफिकेशनः 16 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 25 नवंबर
स्क्रूटनी: 26 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीख: 28 नवंबर
मतदान की तारीख: 12 दिसंबर
चौथा चरण
सीटें: 15
नोटिफिकेशनः 22 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 29 नवंबर
स्क्रूटनी: 30 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीख: 2 दिसंबर
मतदान की तारीख: 16 दिसंबर
पांचवां चरण
सीटें: 16
नोटिफिकेशनः 26 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 3 दिसंबर
स्क्रूटनी: 4 दिसंबर
नाम वापसी आखिरी तारीख: 6 दिसंबर
मतदान की तारीख: 20 दिसंबर
Comments (0)