दिल्ली की सरकारी बसों में बुजुर्गों और छात्रों को भी जल्द मिल सकती है मुफ्त यात्रा की सुविधा,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिए संकेत
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सारे काम एक साथ पूरे नहीं किए जा सकते हैं। लेकिन हम यकीनन यह करेंगे। हमने पहले महिलाओं के लिए इसे शुरू किया है और नतीजों के आधार पर हम आने वाले समय में बुजुर्गों और छात्रों के लिए भी नि:शुल्क बस यात्रा सेवा शुरू करेंगे।’
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले बुजुर्गों और छात्रों को भी जल्द ही महिलाओं की तरह मुफ्त यात्रा की सुविधा मिल सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके संकेत दिए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सार्वजनिक बसों में महिलाओं की तरह बुजुर्गों को भी नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मुहैया करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए भी नि:शुल्क बस सेवा योजना शुरू की जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सारे काम एक साथ पूरे नहीं किए जा सकते हैं। लेकिन हम यकीनन यह करेंगे। हमने पहले महिलाओं के लिए इसे शुरू किया है और नतीजों के आधार पर हम आने वाले समय में बुजुर्गों और छात्रों के लिए भी नि:शुल्क बस यात्रा सेवा शुरू करेंगे।’
गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त हो गई है। महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और अर्थव्यवस्था में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने की ओर ये एक ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री ने अपने मोबाइल एप ‘एके ऐप’ में कहा कि यह योजना समाज में लैंगिग भेदभाव को दूर कर महिला सशक्तिकरण में मददगार होगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आवागमन का साधन महंगा होने कारण स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाली लड़कियों और महिलाओं को अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अब वो अपने स्कूल और कॉलेज आने-जाने के लिए बसों में नि:शुल्क सफर कर सकती हैं। इसी तरह से जिन महिलाओं के दफ्तर दूर हैं, उन्हें परिवहन पर आने वाले खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
Comments (0)