Corona Updates : भारत में कोरोना के 80 फीसदी मरीज हो रहे हैं ठीक,संक्रमण में भी आई 40 फीसदी की कमी, वैक्सीन तैयार करने में जुटे हैं विशेषज्ञ
भारत को कोरोना के खिलाफ सफलता मिलती दिख रही है। दुनिया भर के बड़े देशों की तुलना में भारत में 80 प्रतिशत मरीज ठीक हो रहे हैं। कोरोना के केसों के ग्रोथ फैक्टर में भी 40 फीसदी की कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले दोगुने होने की दर पिछले 7 दिनों में कम हुई है। इस बीमारी से 13.06 फीसदी लोग रिकवर हुए हैं।
भारत को कोरोना के खिलाफ सफलता मिलती दिख रही है। दुनिया भर के बड़े देशों की तुलना में भारत में 80 प्रतिशत मरीज ठीक हो रहे हैं। कोरोना के केसों के ग्रोथ फैक्टर में भी 40 फीसदी की कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले दोगुने होने की दर पिछले 7 दिनों में कम हुई है। इस बीमारी से 13.06 फीसदी लोग रिकवर हुए हैं।
देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। लव अग्रवाल ने कहा कि हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है, कोशिश की जा रही है कि इसकी वैक्सीन जल्द से तैयार हो। हमारे लिए एक भी मौत चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केंद्र की तरफ से राज्यों को पांच लाख रैपिट टेस्ट किट दिया जा रहा है। इस किट से महज 30 मिनट में रिपोर्ट आ जाएगी। दरअसल, देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 13 हजार पार कर गई है। मगर पिछले दो दिनों में कोरोना के कहर में कमी देखने को मिली है।
देश में खतरनाक कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 13387 हो गई है। इससे 437 लोगों की मौत हो चुकी है। इस खतरनाक बीमारी से 1749 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1007 नए केस और 23 मौतें दर्ज की गई हैं। गुरुवार को 22 मौतें हुई थीं। इस तरह से शुक्रवार को जारी नए आंकड़ों में गिरावट के रुझान देखने को मिल रहे हैं। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 194 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3699 हो गई है।
Comments (0)