Corona Update : देश में जारी है कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 4987 नए मामले आए सामने, 90927 हुई कुल संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 91,000 के करीब पार पहुंच गई है। शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक कुल 4987 नए मामले सामने आए हैं। अब तक सबसे ज्यादा मामले इसी 24 घंटे में आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोरोना के कुल 90927 मामले हैं। सिर्फ दो दिनों में ही कोरोना के मामले 80 से 90 हजार तक पहुंच गए।
देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण भी आज समाप्त होने वाला है,लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्राणघातक कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 91,000 के करीब पहुंच गई है। शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक कुल 4987 नए मामले सामने आए हैं। अब तक सबसे ज्यादा मामले इसी 24 घंटे में आए हैं। करीब 120 लोगों की मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना रोगियों की संख्या 90927 तक पहुंच गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 2872 तक पहुंच गया है। देश में अब तक 34109 रोगी कोरोनो को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। कोरोना रोगियों का स्वस्थ होने का प्रतिशत 35 के करीब दर्ज किया गया है। इस समय 53,035 रोगियों का देश के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बड़ी तहाबी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 30706 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 7088 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1135 लोगों की जान जा चुकी है।
महाराष्ट्र के बाद कोविड-19 ने सबसे ज्यादा गुजरात में तबाही मचाई है। गुजरात में कोरोना के दस हजार मामले पार कर चुके हैं। यहां 10988 मामले अब तक आए हैं, जिनमें 625 लोगों की मौत हो चुकी है और 4308 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ते ही जा रही है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 9333 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 129 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3926 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4789 हो गई है, जिनमें से 243 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 2315 लोग ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 हजार पार कर चुकी है। इस राज्य में अब तक 10585 कोरोना के मामले आ चुके हैं। यहां इस महामारी से 74 की मौत भी हो चुकी है और 3538 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2355 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1353 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 49 की मौत भी हुई है।
बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या हजार पार कर चुकी है। कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 1179 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 453 लोग ठीक हो चुके हैं।उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या चार हजार पार कर चुकी है। अब तक यहां 4258 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 2441 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 104 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में भी कोरोना के मामलो में काफी तेजी देखी जा रही है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 4960 मामले सामने आ चुके हैं। 126 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 2839 लोग ठीक हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 2576 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 872 की मौत हो चुकी है। इनमें से 232 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
Comments (0)