Corona Update : केंद्र सरकार ने कारोबारियों को दी बड़ी राहत,5 लाख रुपए तक के आयकर रिफंड को तुरंत जारी करने का दिया आदेश,14 लाख करदाता होंगे लाभान्वित
देश में जारी कोरोना कहर के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे देश के नागरिकों और कारोबारियों को राहत पहुंचाने के इरादे से बड़ा फैसला किया है। सरकार ने सभी संस्थाओं और लोगों के 5 लाख रुपए तक के आयकर रिफंड को तुरंत जारी करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से देश के 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा।
देश में जारी कोरोना कहर के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे देश के नागरिकों और कारोबारियों को राहत पहुंचाने के इरादे से बड़ा फैसला किया है। सरकार ने सभी संस्थाओं और लोगों के 5 लाख रुपए तक के आयकर रिफंड को तुरंत जारी करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से देश के 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा। सरकार के इस फैसले के बाद जीएसटी और कस्टम विभाग में लंबित सभी रिफंड भी जारी किए जाएंगे। इससे करीब 1 लाख कारोबारी लाभान्वित होंगे।
वित्त मंत्रालय का इस बाबत कहना है कि तुरंत रिफंड देने की प्रक्रिया में करीब 18 हजार करोड़ रुपए करदाताओं को वापस दिए जाएंगे। इससे पहले वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून, 2020 कर दी थी। वित्त मंत्रालय द्वारा इस साल मार्च, अप्रैल और मई महीने के जीएसटी और कॉम्पोजिशन रिटर्न भरने की मियाद को भी तीस जून तक बढ़ा दिया गया है।
वित्त मंत्रालय का यह फैसला पिछले महीने केंद्र सरकार द्वारा गरीबों और पलायन कर रहे मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज देने की घोषणा के बाद आया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ सीधी लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों और सफाईकर्मियों के लिए 50 लाख के बीमा कवर की भी घोषणा की है।
Comments (0)