Corona Effect : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान,दिल्ली के 18 लाख परिवारों को मिलेगा मुफ्त राशन,बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों की पेंशन भी हुई दोगुनी
दिल्ली के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अरविंद कोजरीवाल ने दिल्ली में मिलने वाले राशन के कोटे को बढ़ा दिया है और इसे कोरोना के असर को देखते हुए मुफ्त देने का फैसला किया है। शनिवार को केजरीवाल ने दिल्ली के करीब 70 लाख लोगों के लिए राशन का कोटा बढ़ा दिया और ऐलान किया कि 7.5 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। उन्होंने दिल्ली के बुजुर्गों, विधवाओं और विकलागों को मिलने वाली पेंशन की राशि को भी दोगुना करने का ऐलान किया है।
देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। प्रतिदिन कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती ही रा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से न सिर्फ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया जा रहा है, बल्कि आर्थिक मदद का ऐलान भी किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश के मजदूरों और कामगारों को 1000 रुपये की मदद की घोषणा के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्लीवालों को राहत की खबर दी है। कोरोना वायरस को लेकर देश में दहशत के माहौल के बीच अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 18 लाख परिवारों, बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री अरविंद कोजरीवाल ने दिल्ली में मिलने वाले राशन के कोटे को बढ़ा दिया है और इसे कोरोना के असर को देखते हुए मुफ्त देने का फैसला किया है। शनिवार को केजरीवाल ने दिल्ली के करीब 70 लाख लोगों के लिए राशन का कोटा बढ़ा दिया और ऐलान किया कि 7.5 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। उन्होंने दिल्ली के बुजुर्गों, विधवाओं और विकलागों को मिलने वाली पेंशन की राशि को भी दोगुना करने का ऐलान किया है।
कोरोना वायरस ने ज्यादातर जिस तरह से बुजुर्गों को टारगेट किया है, उसे ध्यान में रखते हुए भी अरविंद केजरीवाल ने उनसे कुछ दिनों के लिए पार्कों में नहीं निकलने की अपील की है। अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया कि दिल्ली में फिलहाल बंद जैसी स्थिति नहीं, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे करना होगा। साथ ही उन्होंने रविवार को जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों से एक साथ पांच से अधिक इकट्ठा न होने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बहुत जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें। जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली की सड़कों पर 50 प्रतिशत बसें नहीं चलेंगी। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से हम दिल्ली में राशन और खाने-पीने की चीजों की कमी नहीं होने देंगे। हम राशन का कोटा बढ़ा रहे हैं और 18 लाख परिवार इस राशन से कवर हो जाएंगे।
Comments (0)