CBSE Examination : लाखों छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, आज शाम 5 बजे जारी होगी 10वीं और 12वीं की डेटशीट, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोशल मीडिया पर करेंगे ऐलान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की शेष बची परीक्षाओं की डेटशीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी घोषणा दी है। मंत्री ओर से यह पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की शेष बची परीक्षाओं की डेटशीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी घोषणा दी है। मंत्री ओर से यह पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी।
मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पर ये ऐलान किया और कहा, ‘COVID19 संकट के चलते #CBSE की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी। मगर आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम कक्षा 10 और 12 वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं। मेरे साथ ट्विटर और फेसबुक पर बने रहिए।’
दरअसल, सीबीएसई ने नई परीक्षा तिथियां जेईई मेन और नीट एग्जाम के शेड्यूल को ध्यान में रखकर तय की हैं। जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी। नीट यूजी 2020 का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट अगस्त में आने की उम्मीद है। सीबीएसई की10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही थीं, जो कि 18 मार्च तक चलीं। लेकिन फिर कोविड-19 की वजह से इन्हें रोकना पड़ा। वैसे तो करीब 80 पेपर्स की परीक्षाएं होनी अभी बाकी हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए सीबीएसई ने सिर्फ 29 विषयों की ही परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया है।
ज्ञात हो कि देशभर में लागू किए लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई की बची हुई परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं। इस बीच सीबीएसई ने अहम फैसला लेते हुए सभी स्कूलों को 9वीं और 11वीं के उन छात्रों के लिए परीक्षा कंडक्ट करवाने का निर्देश दिया था,जो इस साल पिछले प्रयास में फेल हो गए थे। ये परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड में हो सकती है।
Comments (0)