सीएम योगी का बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश में 100 दिनों में 10 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उन्होंने प्रदेश के समस्त चयन आयोगों/बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान योगी ने सभी सेवा चयन बोर्डों को 100 दिनों का लक्ष्य तय करते हुए 10 हजार से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने की कार्यवाही का आदेश दिया है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की नई सरकार एक्शन में नजर आ रही है. यूपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी दूसरी बार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. वहीं अब सरकार के गठन के कुछ दिन बाद ही सीएम योगी ने प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अगले 100 दिनों में युवाओं दस हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके लिए सभी चयन बोर्ड को निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने गुरुवार को उन्होंने प्रदेश के समस्त चयन आयोगों/बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान योगी ने सभी सेवा चयन बोर्डों को 100 दिनों का लक्ष्य तय करते हुए 10 हजार से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने की कार्यवाही का आदेश दिया है.इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही बताया कि राज्य सरकार ने विगत पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियों से जोड़ने का काम किया था. यही नहीं, उन्होंने सभी विभागों को अधियाचन समय से भेजने के निर्देश दिए हैं.
इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "युवा हमारी शक्ति हैं, उत्तर प्रदेश की पहचान हैं. आप सभी युवा मित्रों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए आपकी सरकार प्रतिबद्ध है. टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण की कार्रवाई को और तेज करके पूरे प्रदेश में मा. जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्र जन को टैबलेट/स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे."
Comments (0)