ग्राहकों के बेहतर सुविधा के लिए डिजिटल तकनीक पर ध्यान केंद्रित करेगा बैंक, लौकहा एसबीआई ब्रांच में नए मैनेजर ने संभाला कार्यभार
बिहार के मधुबनी जिले के लौकहा एसबीआई शाखा के नए शाखा प्रबंधक के तौर पर अनुराग श्रीवास्तव ने कार्यभार आज से संभाल लिया है। अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वो ब्रांच को नई उंचाईयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि ब्रांच ग्राहकों के बेहतर सुविधा के लिए डिजिटल तकनीक पर ध्यान केंद्रित करेगा। ताकि दूर-दराज के इलाकों के ग्राहको को सुविधा घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से बैंक का कारोबार भी प्रभावित हुआ है । जानकारी के मुताबिक लौकहा ब्रांच को स्केल 3 से डाउनग्रेड कर स्केल 2 कर दिया गया है। इससे बैंक के पास पर्सनल लोन देने संबंधी अधिकार सीमित होंगे ।
जानकारी के मुताबिक लौकहा ब्रांच के नए मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव इससे पहले बासोपट्टी ब्रांच में कार्यरत थे। वहीं निवर्तमान एसबीआई लौकहा के ब्रांच मैनेजर तिलक नाथ झा का ट्रांसफर जयनगर ब्रांच हो गया है।
Comments (0)