जम्मू-कश्मीर में बदलते हालात के बीच पंचायत चुनाव की घोषणा,5 से 20 मार्च के बीच 8 चरणों में डाले जाएंगे वोट, प्रदेशभर में चुनाव आचार संहिता लागू

केंद्र शाशित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के हालात में लगातार सुधार हो रहे हैं। जम्मू और कश्मीर की आवोहवा में सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है। सुधरते हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया है। जम्मू-कश्मीर में इस पंचायत चुनाव को 8 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पंचायत चुनाव 5 मार्च से 20 मार्च तक कराए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर में बदलते हालात के बीच पंचायत चुनाव की घोषणा,5 से 20 मार्च के बीच 8 चरणों में डाले जाएंगे वोट, प्रदेशभर में चुनाव आचार संहिता लागू
GFX of Panchayat Election In Jammu-Kashmir
जम्मू-कश्मीर में बदलते हालात के बीच पंचायत चुनाव की घोषणा,5 से 20 मार्च के बीच 8 चरणों में डाले जाएंगे वोट, प्रदेशभर में चुनाव आचार संहिता लागू
जम्मू-कश्मीर में बदलते हालात के बीच पंचायत चुनाव की घोषणा,5 से 20 मार्च के बीच 8 चरणों में डाले जाएंगे वोट, प्रदेशभर में चुनाव आचार संहिता लागू

केंद्र शाशित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के हालात में लगातार सुधार हो रहे हैं। जम्मू और कश्मीर की आवोहवा में सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है। सुधरते हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया है। जम्मू-कश्मीर में इस पंचायत चुनाव को 8 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पंचायत चुनाव 5 मार्च से 20 मार्च तक कराए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में चुनाव नहीं कराए जा सके थे। ये चुनाव उन्हीं इलाकों में होंगे। जम्मू और कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि जहां-जहां चुनाव होने हैं,वहां आज से आचार संहिता लागू हो गई है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के हर ब्लॉक में खाली पड़े पदों के पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इस पंचायत चुनाव में बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। जिसके बाद कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित राज्य बन गए थे।

आठ चरण में होंगे पंचायत चुनाव

पहले चरण का मतदान- 5 मार्च
दूसरे चरण का मतदान- 7 मार्च
तीसरे चरण का मतदान- 9 मार्च
चौथे चरण का मतदान- 12 मार्च
पांचवे चरण का मतदान- 14 मार्च
छठे चरण का मतदान- 16 मार्च
सातवें चरण का मतदान- 18 मार्च
आठवें चरण का मतदान- 20 मार्च