पंचायत चुनाव के लिए मतदान पदाधिकारियों का भत्ता तय, जानें कितने मिलेंगे रुपये
पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पीठासीन पदाधिकारी, मतदान अधिकारी,सेक्टर पदाधिकारी सहित चुनाव ड्यूटी में लगने वाले सभी अधिकारी और कर्मियों के लिए अग्रिम यात्रा और दैनिक भत्ता की राशि तय कर दी है। आयोग द्वारा इसकी जानकारी सभी आयुक्त और डीएम को भेजी गयी है। पीठासीन पदाधिकारियों को तीन दिन के प्रशिक्षण,मतदान और मतगणना के लिए पांच सौ रुपये प्रतिदिन,मतदान अधिकारी एक और दो को प्रतिदिन 375 रुपये,मतदान अधिकारी तीन और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को प्रतिदिन 250 रुपये, सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारियों को प्रतिदिन पांच सौ रुपये या एकमुश्त दो हजार रुपये,सरकारी चालक को 375 रुपये प्रतिदिन, मतगणना पर्यवेक्षक को 500 रुपये प्रतिदिन, मतगणना सहायक को 375 रुपये प्रतिदिन, अनुसेवक को 250 रुपये प्रतिदिन, माइक्रो प्रेक्षक को पांच सौ रुपये प्रतिदिन दो हजार निर्धारित हुआ।
Comments (0)