एग्जिट पोल आते ही बागियों पर कार्रवाई, योगी ने राजभर को मंत्रिमंडल से निकाला
एग्जिट पोल के आने के बाद बीजेपी जोश में है और बागियों के खिलाफ अपना रूख अख्तियार कर लिया है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से बागी तेवरों वाले मंत्री ओमप्रकाश राजभर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
एग्जिट पोल के आने के बाद बीजेपी जोश में है और बागियों के खिलाफ अपना रूख अख्तियार कर लिया है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से बागी तेवरों वाले मंत्री ओमप्रकाश राजभर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लगातार भाजपा और उसकी योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले एसबीएसपी (सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी) के प्रमुख राजभर के बारे में काफी समय से इस तरह की अटकलें थीं।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी सिफारिश की है कि राजभर की पार्टी के अन्य सदस्य जो राज्य मंत्री का दर्जा रखते है उन्हें भी तुरंत कैबिनेट से हटाया जायें। इसके बाद राज्यपाल राम नाईक ने मंत्रिमण्डल के सदस्य ओम प्रकाश राजभर, मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास को तात्काल प्रभाव से प्रदेश मंत्रिमण्डल की सदस्यता से पदमुक्त कर दिया।
योगी जी यहीं नहीं रूके। उन्होंने ओपी राजभर के सभी नेताओं को जिन्हें राज्य में मंत्री पद का दर्जा प्राप्त था, उन्हें भी मुख्यमंत्री ने वापस लेने की सिफारिश कर दी। ओम प्रकाश राजभर के साथ-साथ उनके बेटे अरविंद राजभर की भी निगम के अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी गयी है। ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के अन्य सदस्य जो विभिन्न निगमों और परिषदों में अध्यक्ष व सदस्य हैं सभी को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है।
ज्ञात हो कि राजभर अक्सर भाजपा के खिलाफ विवादास्पद बयान देते रहे है। अभी हाल ही में उन्होंने लोकसभा चुनाव में राजभर ने भाजपा के खिलाफ कड़ी बयानबाजी की थी।
Comments (0)