उदित राज का कटा टिकट, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी ने हंसराज हंस को बनाया प्रत्याशी
बीजेपी ने दिल्ली के पांचों मौजूदा सांसदों को वापस प्रत्याशी बनाया तो वहीं महेश गिरी और उदित राज का पत्ता काट दिया। हालांकि केवल उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सीट को आखिर तक बीजेपी ने सस्पेंस में बनाए रखा। और नाॅमिनेशन के आखिरी दिन के आखिरी घंटे में बीजेपी ने सस्पेंस को दूर कर उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सिंगर हंसराज हंस को मैदान में उतारा।
बीजेपी ने दिल्ली के पांचों मौजूदा सांसदों को वापस प्रत्याशी बनाया तो वहीं महेश गिरी और उदित राज का पत्ता काट दिया। हालांकि केवल उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सीट को आखिर तक बीजेपी ने सस्पेंस में बनाए रखा। और नाॅमिनेशन के आखिरी दिन के आखिरी घंटे में बीजेपी ने सस्पेंस को दूर कर उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सिंगर हंसराज हंस को मैदान में उतारा।
वैसे पिछले कई दिनों से उदित राज को टिकट मिलने पर संशय कायम था। 22 अप्रैल की शाम को शायद उदित राज को भी लग गया कि उनका टिकट कटने वाला है। इसलिए उन्होंने शाम में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बातें मीडिया के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हमने अमित शाह और नरेंद्र मोदी से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन कोई बात नहीं हो पाया। अंत में घबराहट में 23 अप्रैल की सुबह उन्होंने ट्विट कर कहा कि यदि उन्हें टिकट नहीं मिला तो वो पार्टी छोड़ देंगे।
अब चूंकि टिकट का मामला साफ हो गया है तो वैसे ही उदित राज ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया। चौकीदार शब्द को हटाकर अब वे फिर से डाक्टर उदित राज हो गए हैं। ऐसे में डाॅ. उदित राज अब क्या रणनीति अपनाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
Comments (0)