ममता बनर्जी सभी सीटों पर प्रत्याशियों का शुक्रवार को करेंगी ऐलान, हर बार इसी दिन जारी करती हैं लिस्ट

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 60 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान किया जा सकता है। एक सीनियर बीजेपी लीडर ने कहा, 'हमने हर सीट के लिए तीन से 5 नाम दिल्ली भेजे हैं। कुछ सीटों पर तो 6 नाम भी हैं। जल्दी ही केंद्रीय लीडरशिप की ओर से पहली सूची का ऐलान किया जाएगा।'

ममता बनर्जी सभी सीटों पर प्रत्याशियों का शुक्रवार को करेंगी ऐलान, हर बार इसी दिन जारी करती हैं लिस्ट

पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में ममता बनर्जी बीजेपी समेत सभी दलों से आगे निकलने की तैयारी में हैं। टीएमसी की ओर से सभी 294 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है। इसके अलावा शुक्रवार को बीजेपी की ओर से भी 60 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का ऐलान किया जा सकता है। यह लिस्ट 27 मार्च और 1 अप्रैल को होने वाले दो चरणों की वोटिंग वाले इलाकों की होगी। टीएमसी के एक नेता ने बताया, 'ममता बनर्जी की ओर से शुक्रवार को लिस्ट का ऐलान किया जा सकता है। वह पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि वह पूर्वी मिदनापुर जिले की नंदीग्राम सीट से लड़ेंगी। इसके अलावा वह एक और सीट भवानीपुर से भी मुकाबले में उतर सकती हैं। यह ममता बनर्जी का गृह क्षेत्र है और फिलहाल वह इसी सीट से विधायक हैं।'

इससे पहले 2011 में ममता बनर्जी ने 18 मार्च को प्रत्याशियों का ऐलान किया था और 2016 में 4 मार्च को सूची जारी की थी। दिलचस्प बात है कि दोनों बार शुक्रवार था और अब एक बार फिर से इसी दिन सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान करने वाली हैं। चुनाव आयोग की ओर से 27 फरवरी को पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में चुनावों का ऐलान किया गया था। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में वोटिंग होनी है और 2 मई को सभी राज्यों के परिणाम आएंगे। एक सीनियर बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी की ओर से दिग्गज नेता और पूर्व में टीएमसी में रहे सुवेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से ममता बनर्जी के मुकाबले उतारा जा सकता है। अधिकारी ने 19 दिसंबर, 2020 में बीजेपी जॉइन की थी।

नंदीग्राम टीएमसी के लिए प्रतिष्ठा वाली सीट है। इसकी वजह यह है कि हुगली जिले की इस सीट पर ही 2006-08 के दौरान ममता बनर्जी ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन चलाया था। इस मूवमेंट के जरिए ममता बनर्जी को बंगाल में अपनी जमीन मजबूत करने में मदद मिली थी। ऐसे में यह सीट ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है। यदि इस सीट पर सुवेंदु अधिकारी लड़ते हैं तो मुकाबला रोचक होगा। यही नहीं बीजेपी की रणनीति है कि इसके जरिए वह ममता बनर्जी को एक ही सीट पर ज्यादा समय तक बांधने में सफल होगी। 

इस बीच बुधवार की रात को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि गुरुवार को दिल्ली में मीटिंग के बाद शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 60 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान किया जा सकता है। एक सीनियर बीजेपी लीडर ने कहा, 'हमने हर सीट के लिए तीन से 5 नाम दिल्ली भेजे हैं। कुछ सीटों पर तो 6 नाम भी हैं। जल्दी ही केंद्रीय लीडरशिप की ओर से पहली सूची का ऐलान किया जाएगा।'