हम सभी को रूस को रोकना चाहिए. दुनिया के सभी देशों को युद्ध रोकना चाहिए : वोलोदिमीर जेलेंस्की
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए अपने ताजा संबोधन में कहा कि हम सभी को रूस को रोकना चाहिए. दुनिया के सभी देशों को युद्ध रोकना चाहिए.
नई दिल्ली : रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 30वां दिन है. इस एक महीने के दौरान रूस यूक्रेन पर हमले पर हमला करता जा रहा है और रूस के हमलों से बचने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कभी नाटो के सामने हाथ फैला रहे हैं, तो कभी अमेरिका और पश्चिमी देशों के सामने झोली फैला रहे हैं. अब उन्होंने दुनिया के लोगों से यूक्रेन का समर्थन और रूस का विरोध करने की अपील की है. उन्होंने दुनिया से रूस के युद्ध को रोकने की अपील की है.
समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ वैश्विक विरोध करने की अपील की है. जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि यूक्रेन की स्वतंत्रता और उसके निवासियों के जीवन का समर्थन के लिए 24 मार्च से अपनी गलियों, चौक-चौराहों, सड़कों, घरों की बालकॉनियों में यूक्रेन के प्रतीक चिह्नों के साथ आएं और रूस का विरोध करें.
जेलेंस्की ने आगे कहा कि मैं आपसे युद्ध के खिलाफ खड़े होने की अपील करता हूं. यूक्रेन के प्रति अपने समर्थन को दिखाओ. अपने कार्यालयों, अपने घरों, अपने स्कूलों और विश्वविद्यालयों से लोग आगे आएं. शांति के नाम पर आएं. यूक्रेन का समर्थन करने के लिए, स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए, जीवन का समर्थन करने के लिए यूक्रेनी प्रतीकों के साथ इस रैली में शामिल हों.
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए अपने ताजा संबोधन में कहा कि हम सभी को रूस को रोकना चाहिए. दुनिया के सभी देशों को युद्ध रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण लोगों के खिलाफ आतंक की हरकतें जारी हैं. एक महीना हो चुका है, इतनी देर. यह मेरे दिल, सभी यूक्रेनियन और पृथ्वी पर रहने वाले हर स्वतंत्र व्यक्ति के दिल को तोड़ देता है. इसलिए मैं आपसे युद्ध के खिलाफ खड़े होने की अपील करता हूं.
Comments (0)