प्रदूषण से इस बार ऐसे निपटेगी दिल्ली, केजरीवाल ने जारी किया 10-पॉइंट विंटर एक्शन प्लान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्दियों के मौसम में प्रदूषण से निपटने के लिए सोमवार को राजधानी का 10 सूत्रीय 'विंटर एक्शन प्लान' (Winter Action Plan) जारी किया, जिसमें कचरा जलाने, धूल और वाहनों के धुएं की जांच के लिए टीमों का गठन भी शामिल है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र और पड़ोसी राज्यों ने किसानों द्वारा पराली को जलाने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया, जिससे सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण होगा। केजरीवाल ने केंद्र और दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से अपील की कि वे पराली के प्रबंधन के लिए बायो-डीकंपोजर का मुफ्त छिड़काव सुनिश्चित करें जैसा कि उनकी सरकार राजधानी में कर रही है।
केजरीवाल ने कहा कि 15 सितंबर से अभी तक दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति ठीक है। केंद्र सरकार को हमने कई बार कहा, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया तो अब आस-पास के राज्यों के किसानों को अब पराली जलानी पड़ेगी जिससे कुछ दिनों में हम दिल्ली में प्रदूषण होते देखेंगे। उन्होंने सरकारों से हवा को साफ करने के लिए मिलकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने धूल प्रदूषण की जांच के लिए निर्माण स्थलों के निरीक्षण के लिए 75 टीमों का गठन किया है और शहर में प्रदूषण हॉटस्पॉट की निगरानी के लिए विशेष टीमें भी होंगी।
वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए चिन्हित 64 सड़कों पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाहनों की जांच के लिए 500 टीमों के गठन के साथ प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) का सख्ती से पालन किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि शहर में कूड़ा जलाने पर रोक लगाने के लिए कुल 250 टीमों का गठन किया गया है। साथ ही, ग्रीन वॉर रूम को मजबूत करना और जन जागरूकता अभियान विंटर एक्शन प्लान का हिस्सा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के नक्शेकदम पर चलते हुए एनसीआर क्षेत्रों को भी सीएनजी से चलने वाले वाहनों का उपयोग, थर्मल प्लांट और अन्य उद्योगों में स्वच्छ ईंधन का उपयोग, हॉटस्पॉट की निगरानी और डीजल जनरेटर के उपयोग को रोकने के लिए चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण में है, लेकिन सर्दियों में पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से यह बढ़ना शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल कहा कि हमने दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया है। हमने स्थिति की समीक्षा करने और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों को दंडित करने के लिए धूल रोधी अभियान के तहत 75 टीमों का गठन किया है। हम दिल्ली के स्मॉग टॉवर के प्रभाव का भी अध्ययन कर रहे हैं और परिणाम अच्छे रहे तो और टावर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में 20 एकड़ में फैला देश का पहला ईको वेस्ट पार्क भी बना रहे हैं।
10 पॉइंट विंटर एक्शन प्लान
1. पराली के लिए डीकंपोजर
2. धूल विरोधी अभियान
3. कूड़ा जलाने पर जुर्माना
4. पटाखों पर प्रतिबंध
5. स्मॉग टॉवर
6. हॉटस्पॉट की निगरानी करना
7. ग्रीन वॉर रूम
8. ग्रीन दिल्ली ऐप
9. भारत का पहला ई-कचरा पार्क
10. वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकें
Comments (0)