प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने पर तेजस्वी यादव का सवाल, RJD को क्यों नहीं मिला निमंत्रण, बीजेपी और जेडीयू ने लगाया राजनीति करने का आरोप
बिहार में अब सर्वदलीय बैठक को लेकर सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय जनता दल को निमंत्रण नही मिला है। तेजस्वी के ट्वीट पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि देश के तमाम राजनीतिक दलों को सर्वदलीय बैठक का निमंत्रण गया है, तो आरजेडी को नहीं जाए यह संभव प्रतीत नहीं होता।
बिहार में अब सर्वदलीय बैठक को लेकर सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय जनता दल को निमंत्रण नही मिला है। तेजस्वी के ट्वीट पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि देश के तमाम राजनीतिक दलों को सर्वदलीय बैठक का निमंत्रण गया है, तो आरजेडी को नहीं जाए यह संभव प्रतीत नहीं होता।
उन्होंने कहा कि आरजेडी को हर सवाल पर सियासत करने की आदत बन गई है। आज देश की सुरक्षा और संप्रभुता का सवाल है, लेकिन आरजेडी ने फिर से एक बार ओछी सियासत का नमूना सामने रख दिया है। जेडीयू नेता ने कहा कि आज भारत-चीन संबंधों को लेकर देश एक सर्वसहमति बनाए और केंद्र सरकार के साथ सभी राजनीतिक दल एक साथ दिखें। सियासत की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।
तेजस्वी यादव के ट्वीट को लेकर आरजेडी के वरीय नेता शिवानंद तिवारी ने बताया कि ये आश्चर्य की बात है। प्रधानमंत्री की ओर से खबर आई थी कि सर्वदलीय बैठक सभी पार्टी के नेताओं को बुलाकर होगी और चीन के साथ जो हमारा मसला है, उस पर बातचीत होगी। लेकिन क्षेत्रीय पार्टी को क्यों अलग रखा जा रहा है।
शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार के 5 जवान शहीद हुए हैं। बिहार के बड़े पैमाने पर लोग फौज में शामिल हैं, तो हमारी भी रुचि है कि हम भी इस मामले में सलाह जो भी होगी वो देना चाहेंगे। लेकिन इससे हमें वंचित क्यों किया गया बैठक में शामिल होने का निमंत्रण क्यों नहीं दिया गया। ऐसे में पार्टी अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है।
तेजस्वी यादव के ट्वीट को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि भारत संविधान और सिस्टम से चलता है। उस सिस्टम में अगर तेजस्वी यादव आते होंगे तो उनको सूचना जरूर आया होगा। लेकिन स्थिति यह है कि वह राजनीति कर रहे हैं।
Comments (0)