जानिए आखिर मोदी कैबिनेट में जेडीयू क्यों नहीं हुई शामिल और किस सांसद का फेसबुक पर छलका दर्द !

ऐसी चर्चा हैं कि नितीश कुमार दो मंत्री पद चाहते थे लेकिन बीजेपी से इस बात पर सहमति नहीं बन पायी। नीतीश अपने सबसे करीबी आरसीपी सिंह और लल्लन सिंह के लिए मंत्री पद चाहते थे। सरकार में शामिल होने पर जेडीयू से जिस चेहरे का मंत्री बनना तय माना जा रहा था वो थे आरसीपी सिंह। राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने सरकार में शामिल नहीं होने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है और कार्यकर्ताओं से हताश नहीं होने की अपील की है।

जानिए आखिर मोदी कैबिनेट में जेडीयू क्यों नहीं हुई शामिल और किस सांसद का फेसबुक पर छलका दर्द !
Nitish kumar with PM

मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से बिहार की राजनीति गर्म हैं। इस खबर को लेकर पक्ष-विपक्ष दोनों अपने तरीके से बयानबाजी कर रहा है। सरकार में शामिल होने पर जेडीयू से जिस चेहरे का मंत्री बनना तय माना जा रहा था वो थे आरसीपी सिंह। राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने सरकार में शामिल नहीं होने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है और कार्यकर्ताओं से हताश नहीं होने की अपील की है। दरअसल, शपथ ग्रहण से ठीक पहले सरकार में शामिल न होने के फैसले से हर वो शख्स चकित है, जो ये मान कर चल रहा था कि नीतीश कुमार की पार्टी से दो चेहरे निश्चित रूप से मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनेंगे। 

मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बन पाने के लिए निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

नीतीश के सबसे करीबी कहे जाने वाले आरसीपी सिंह ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है... आप सभी साथियों ने कल मुझे बधाई भरे संदेश और शुभकामनाएं भेजी तथा आपने जो प्यार एवं अपनापन मेरे लिए दिखाया है, उसके लिए आप सभी साथियों कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद. आपका स्नेह, विश्वास और सहयोग ही मेरा एकमात्र संबल है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को मेरे मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बन पाने के लिए निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। जीवन एक निरंतर चलते रहने की प्रक्रिया है तथा और भी कई अवसर आते रहेंगे, मंजिलें आती रहेंगी। हमें निराश होने के बजाय और भी अधिक ऊर्जा के साथ पार्टी एवं संगठन को मजबूत करना है और पार्टी को पूरी मजबूती के साथ अपनी सेवाएं देते हुए नए मुकाम पर पहुंचाना है। एक बार फिर आप सभी साथियों कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार।

अंतिम वक्त में मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का नीतीश ने जारी किया फरमान

मालूम हो कि गुरुवार को मोदी कैबिनेट में जेडीयू ने शामिल नहीं होने का फैसला लिया था। इस बात की जानकारी खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया के लोगों को दी थी। ऐसी चर्चा हैं कि नितीश कुमार दो मंत्री पद चाहते थे लेकिन बीजेपी से इस बात पर सहमति नहीं बन पायी। नीतीश अपने सबसे करीबी आरसीपी सिंह और लल्लन सिंह के लिए मंत्री पद चाहते थे।