LIVE: रूसी हमले में यूक्रेन के 6 लोगों की मौत, 7 साल की बच्ची की भी जान गई

रूस-यूक्रेन युद्ध का आज चौथा दिन है. हालात देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये युद्ध भयंकर होने वाला है. क्‍योंकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा कर दिया है कि अब यूक्रेन पर हर दिशा से हमला करेगा.

LIVE: रूसी हमले में यूक्रेन के 6 लोगों की मौत, 7 साल की बच्ची की भी जान गई

 

रूसी कब्जे के बाद न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा:

यूक्रेन में न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा बढ़ने की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि रूसी हमले के बाद चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट के पास रेडिएशन का खतरा 20 गुना बढ़ चुका है. इस इलाके में रूसी फोर्सेस के मूवमेंट से रेडियोएक्टिव धूल चारों तरफ फैल चुकी है.

रूसी हमले में यूक्रेन के 6 लोगों की मौत, 7 साल की बच्ची की भी जान गई:

यूक्रेन पर रूस का हमला चौथे दिन भी जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेलिंग में सात साल की बच्ची समेत 6 लोगों की मौत हो गई है.

यूक्रेन को दी जा रही है मदद:

रूस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए विश्व के कई देशों ने यूक्रेन को आर्थिक मदद और हथियार भेजने का फैसला लिया है. अमेरिका, ब्रिटेन सहित 28 देशों ने इस बात पर सहमति व्‍यक्‍त जताई है कि यूक्रेन को और अत्याधुनिक हथियार भेजे जाएं.