JDU नेता अजय आलोक का प्रशांत किशोर पर पलटवार, मानसिक तौर पर बताया अस्थिर
प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए जेडीयू के नेता और प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि कोई भी शख्स ऐसा व्यवहार तब करता है जब वह मानसिक तौर पर असंतुलित हो जाता है। अजय आलोक ने कहा कि एक तरफ प्रशांत किशोर कहते हैं कि नीतीश कुमार मेरे पिता की तरह है और दूसरी तरफ वे उनके ऊपर हमला करते हैं जो सच नहीं है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की नजर बिहार पर है। वैसे तो बिहार चुनाव में अभी वक्त है,लेकिन सियासी सरगर्मी अभी से तेज हो गई है। बयानबाजी का सिससिला भी शुरू हो गया है। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सार्वजनिक तौर पर नीतीश कुमार को पिछलग्गू बताकर हमला किया,तो जेडीयू ने उन्हें मानसिक तौर पर अस्थिर करार दे दिया।
जेडीयू नेता और प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि कोई भी शख्स ऐसा व्यवहार तब करता है जब वह मानसिक तौर पर असंतुलित हो जाता है। अजय आलोक ने कहा कि एक तरफ प्रशांत किशोर कहते हैं कि नीतीश कुमार मेरे पिता की तरह है और दूसरी तरफ वे उनके ऊपर हमला करते हैं जो सच नहीं है।
दरअसल, जेडीयू से निकाले जाने के बाद पहली बार जब पटना में मंगलवार को प्रशांत किशोर ने प्रेस को संबोधित किया तो उनके निशान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे। प्रशात किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मानते हैं कि उन्होंने बिहार में बहुत कुछ किया, लेकिन हकीकत ये है कि देश का सबसे ज्यादा गरीब बिहार में ही बसते हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार गोड्से की विचारधारा वालों के साथ हैं। उन्होंने कहा बिहार में शिक्षा को लेकर भले ही काफी काम हुआ हो, लेकिन हकीकत ये है कि साइकिल बटी, पोशाक बटी, एडमिशन भी हुआ लेकिन शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ पाया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोग यह जानना चाहते हैं कि जो आपने जो किया वो ठीक है, लेकिन अगले दस साल के लिए क्या एजेंडा है? उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोग सूरत में काम करने जाते हैं लेकिन ऐसा दिन भी तो आए कि वहां से भी लोग यहां पर काम करने आए।
Comments (0)