'महबूबा तालिबानी मानसिकता वाली हैं', पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले छात्रों के समर्थन पर भड़के BJP नेता रविंद्र रैना
जम्मू और कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को तालिबानी मानसिकता से ग्रसित बता दिया है। मंगलवार को रविंद्र रैना ने महबूबा मुफ्ती के उस बयान को लेकर उनपर निशाना साधा जिसमें उन्होंने T20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद कश्मीर छात्रों के जश्न मनाने वालों का समर्थन किया था। रविंद्र रैना ने महबूबा मुफ्ती को तालिबानी मानसिकता वाला बताते हुए कहा कि वो यह सब दिखावा पाकिस्तान के समर्थन में कर रही हैं।
दरअसल T20 विश्वकप पाकिस्तान के हाथों मिली पराजय के बाद कुछ कश्मीरी छात्रों की पंजाब के संगरूर में पिटाई कर दी गई थी। इन छात्रों पर आरोप था कि उन्होंने भारत की हार के बाद पाकिस्तान के समर्थन में जश्न मनाया। रविंद्र रैना ने कहा, 'महबूबा मुफ्ती तालिबानी मानसिकता की हैं। वो यह सब पाकिस्तान के समर्थन में कर रही हैं। हमारा दुश्मन, जो केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी भेजता है और खून बहाता है। कुछ लोग भारत में रहते हैं, भारत में खाते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है। उनको (महबूबा मुफ्ती) को इसका जवाब देना चाहिए। जो कोई भी भारत के खिलाफ साजिश रचेगा उसे कुचल दिया जाएगा।'
महबूबा मुफ्ती ने आज ट्वीट करते हुए कहा, 'HMs मन की बात पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले मेडिकल छात्रों पर यूएपीए थोपने के खिलाफ कश्मीरी युवाओं के साथ शुरू हुई। बजाए इसके कि इस बात का पता लगाए जाए कि आखिर क्यों पढ़े-लिखे नौजवान पाकिस्तान के साथ हैं, भारत की सरकार उनपर एक्शन ले रही है। इस तरह की कार्रवाई भविष्य में उन्हें और विमुख करेगा।' इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा था कि पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों पर गुस्सा क्यों? यहां तक कि कुछ लोग खतरनाक स्लोगन का भी इस्तेमाल कर रहे थे- देश के गद्दारों को गोली मारो...उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब जम्मू और कश्मीर से स्पेशल स्टेट्स वापस लिया गया था तब कितना सेलिब्रेशन हुआ था और मिठाइय़ां बांटी गई थीं।
बता दें कि इससे पहले पंजाब के संगरूर में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की रविवार को पिटाई की गई थी। आऱोप लगा था कि इस दिन पाकिस्तान की जीत के बाद यहां कुछ छात्र जश्न मना रहे थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के कुछ छात्रों ने हॉस्टल में घुसकर कुछ छात्रों को पीटा था और वहां तोड़फोड़ भी की गई थी। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बहरहाल बता दें कि इस मामले में जम्मू एंड कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को इस घटना की निंदा की थी। एसोसिएशन के सदस्यों ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से इस मामले में कार्रवाई करने क अपील भी की थी।
Comments (0)