बिहार से रविशंकर प्रसाद समेत आठ सांसद हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल
बिहार से वो कौन-कौन से चेहरे हैं, जो मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी को मिलाकर आठ या नौ सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार की जनता ने भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत दिया है। बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 39 सीटों पर जीत दिलवाई है। ऐसे में यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि नरेंद्र मोदी बिहार से कितने सांसदों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर रहे हैं? बिहार से वो कौन-कौन से चेहरे हैं, जो मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी को मिलाकर आठ या नौ सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
बीजेपी से जिन नेताओं के नामों की चर्चा है, उनमें रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे का नाम प्रमुख है। रामकृपाल यादव और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय में से किसी एक को मंत्री बनाने की भी चर्चा है। पिछले मंत्रिमंडल की तरह इस मंत्रिमंडल में भी एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ही रहेंगे। जबकि जेडीयू से आरसीपी सिंह, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, संतोष कुशवाहा और दिनेश चंद्र यादव के नाम की चर्चा है।
नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में बिहार से राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह, आरके सिंह, रामकृपाल यादव, अश्विनी चौबे और उपेंद्र कुशवाहा मंत्रिमंडल में थे। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी इस बार एनडीए का हिस्सा नहीं है। कुछ दिनों के लिए राजीव प्रताप रूडी भी मंत्रिमंडल में रहे।
Comments (0)