बिहार पंचायत चुनाव: बिना इस काम के चुनाव नहीं लड़ पाएंगे सरपंच और मुखिया उम्मीदवार! जानें क्या है वायरल मैसेज का सच
बिहार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन जारी की है। बिना इसके सरपंच और मुखिया उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। यह मैसेज जैसे ही उम्मीदवारों के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन सभी उम्मीदवार मैसेज को पढ़ते ही सभी सीएचसी पर पहुंच गए। दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कई सरपंच और मुखिया उम्मीदवार हकासे प्यासे पहुंचे। इतने सारे लोगों को एक साथ देखकर सीएचसी का स्टाफ भी दंग रह गया। उधर सरपंच और मुखिया के उम्मीदवार भी बेचैन दिख रहे थे। उनसे जब इस बेचैनी की वजह पूछी तो मामले की सच्चाई सामने आई।
दरअसल अगस्त माह के लिए जो पंचायत चुनाव का नोटिफिकेशन वायरल हुआ था वह कहीं ना कहीं सभी के दिमाग में जमा हुआ है। नोटिफिकेशन में अगस्त से पंचायत चुनाव की घोषणा की जाने वाली थी। प्रशासनिक स्तर पर जो भी फैसला हो लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के हर लेवल के चुनाव के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक होने बात और चुनाव की तिथि नजदीक है कानो कानो यह बात हर पंचायत में जमकर वायरल हुई और चुपके चुपके सभी पंचायतों से सीएचसी पर लोग आए तो लोगों का हुजूम उड़ पड़ा। महिलाओं की इतनी बड़ी भीड़ 50% आरक्षण के तहत पंच एवं वार्ड सदस्य पद के लिए उम्मीदवारी को लेकर है। जल्दी से जल्दी टीकाकरण का प्रमाण पत्र सुरक्षित करना चाह रही हैं। वही शुरुआती दौर में आधे से ज्यादा पुरुषों ने टीकाकरण करा लिया इसलिए उनकी भीड़ कम है।
Comments (0)