लॉकडाउन की वजह से अस्पतालों में खून की कमी, शिविर में 30 लोगों ने किया रक्तदान
आयोजक संस्था के पदाधिकारी अतुल सिंघल ने बताया कि लॉक डाउन के कारण रक्तदान शिविर लगने बंद हैं और रक्तदाता अस्पतालों में जाने से कतरा रहे हैं। जिसकी वजह से कोरोना और थैलीसीमिया के मरीजों की जान पर संकट बना हुआ है। लिहाजा डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ने स्वयंसेवी संस्थाओं से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की थी।
दिल्ली: राजधानी में लॉक डाउन के कारण अस्पतालों में खून की भारी कमी हो गई है। इसी सिलसिले डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की मांग को देखते हुए स्वयंसेवी संस्था अग्रकेसरी महाकुटुम्ब अंतरराष्ट्रीय ट्रस्ट ने रक्तदान शिविर लगाया । जिसमें अलीपुर के एसडीएम कृष्ण कुमार के अलावा तीस लोगों ने रक्तदान किया। आयोजक संस्था के पदाधिकारी अतुल सिंघल ने बताया कि लॉक डाउन के कारण रक्तदान शिविर लगने बंद हैं और रक्तदाता अस्पतालों में जाने से कतरा रहे हैं। जिसकी वजह से कोरोना और थैलीसीमिया के मरीजों की जान पर संकट बना हुआ है। लिहाजा डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ने स्वयंसेवी संस्थाओं से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की थी।
इस अपील को देखते हुए अग्रकेसरी महाकुटुम्ब ने इस विकट समय में आगे आकर सहयोग करने का निश्चय किया। महाकुटुम्ब के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के अनुसार सारी व्यवस्था एक दिन से भी कम समय के नोटिस पर की गई। उन्होंने कहा कि संस्था का ध्येय भी महाराजा श्री अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलते हुए सर्व समाज का कल्याण करने का है।
इस मौके पर विधायक महेंद्र गोयल, रोशन लाल बंसल, राजेन्द्र गर्ग, जगदीश राय गोयल, अजय जैन, राम दास गर्ग, हंसराज, राजेश शर्मा, जगबीर सिंह खत्री, रितिक, मीतू बंसल के अलावा बहुत से लोगों का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में पहुचे आरएमएल की सलाहकार मीना जोशी के अनुसार अग्रकेसरी महाकुटुंब की तरफ से मिला यह तीस यूनिट ब्लड लॉक डाउन के वक्त सवा सौ मरीजों के लिये संजीवनी का काम करेगा।
Comments (0)