दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव, राजीव गांधी हॉस्पिटल में हैं भर्ती, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उनकी कोरोना की जांच भी करवाई गई थी। दरअसल, तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के हवाले से बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का ऑक्सीजन लेवल भी नीचे था
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उनकी कोरोना की जांच भी करवाई गई थी। दरअसल, तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के हवाले से बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का ऑक्सीजन लेवल भी नीचे था। इसके मद्देनजर उनका कोरोना टेस्ट किया गया,जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
स्वास्थ्य मंत्री को कल रात से ही तेज बुखार था। साथ ही उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। सत्येंद्र जैन की तबीयत ज्यादा खराब होती देख उन्हें राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि जैन की कोविड-19 की जांच की गयी है,जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात-दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।
आपको बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी बुखार और गले में खराश की तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। जांच में सीएम केजरीवाल की रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई।
Comments (0)