दिल्ली विधानसभा चुनाव : भड़काऊ भाषण पर चुनाव आयोग सख्त,बीजेपी को दिया स्टार प्रचारकों की सूची से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा को बाहर निकालने का निर्देश
चुनाव आयोग ने बीजेपी को निर्देश दिया है कि वो केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा को स्टार प्रचारक सूची से बाहर करे। दोनों नेताओं पर चुनावी रैली के दौरान भड़काऊ और विवादित बयान देने का आरोप है। आयोग ने दोनों नेताओं को नोटिस भेजा था और जवाब मांगा था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। तमाम दलों के नेता रैली, जनसभा और रोड शो कर रहे है। जनता को लुभाने के चक्कर में नेता चुनाव आयोग के निर्देशों का भी उल्लंघन कर रहे हैं। उन्हीं नेताओं में शामिल हैं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा। इन दोनों नेताओं ने प्रचार के दौरान न केवल भड़काऊ भाषण दिया, बल्कि लोगों को विपक्षी दलों के खिलाफ उकसाया भी। लिहाजा, चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।
चुनाव आयोग ने बीजेपी को निर्देश दिया है कि वो इन दोनों नेताओं को बीजेपी की स्टार प्रचारक सूची से बाहर करें। दोनों नेताओं पर चुनावी रैली के दौरान भड़काऊ और विवादित बयान देने का आरोप है। आयोग ने दोनों नेताओं को नोटिस भेजा था और जवाब मांगा था।
दरअसल, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की रिठाला में हुई रैली का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वो 'देश को गद्दारों को' कहते हुए सुनाई दे रहे थे। नारे की आगे की लाईन रैली में पहुंचे लोग पूरा कर रहे थे. जिसमें गोली मारने की बात कही जा रही थी। अनुराग के उस बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे।
कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि एक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का यह बयान ध्रुवीकरण की कोशिश है। इस मामले पर दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से रिपोर्ट मांगी थी। हालांकि, रैली के बाद जब अनुराग ठाकुर से नारे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने रिपोर्टरों को पूरा वीडियो देखकर दिल्ली की जनता का मूड भांपने की सलाह दी थी।
उधर, दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को शाहीन बाग पर भड़काऊ बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली के एक कोने में लाखों लोग जमा होते हैं। दिल्ली के लोगों को सोचना होगा और फैसला करना होगा, नहीं तो वे आपके घरों में घुसेंगे और आपकी बहन-बेटियों के साथ रेप करेंगे,उन्हें मारेंगे। आज ही समय है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आ पाएंगे। इससे पहले प्रवेश वर्मा ने एक चुनावी रैली में कहा कि सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को एक घंटे में हटाया जा सकता है।
मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा को पिछले हफ्ते ही चुनाव आयोग ने 48 घंटे का बैन लगाया था। उन पर यह प्रतिबंध ट्वीट में आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने के लिए लगाया गया था। कपिल मिश्रा ने कहा था कि 8 फरवरी यानी दिल्ली विधानसभा के मतदान वाले दिन भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला होगा।
Comments (0)