Corona Update : उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा खुलासा,प्रदेश के 21 जिलों में सिर्फ जमातियों को हुआ कोरोना,90 फीसदी कोरोना के पॉजिटिव सैंपल्स
जमातियों की हरकत का खुलासा उत्तर प्रदेश की ये रिपोर्ट कर रही है, जिसके मुताबिक प्रदेश के 40 में से 21 जिले ऐसे हैं, जहां सिर्फ जमाती ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मेरठ-सहारनपुर मंडल में ऐसे पांच जिले शामिल हैं। पूरे प्रदेश में कुल केस के सापेक्ष संक्रमित जमातियों की संख्या 58 फीसदी पहुंच चुकी है।
देश के तमाम राज्य इन दिनों कोरोना संकट से गुजर रहे हैं। क्या राजस्थान,क्या महाराष्ट्र, क्या बिहार और क्या बंगाल,देश के तकरीबन सभी राज्यों में कोरोना कहर बरपा रहा है। उत्तर प्रदेश भी उन राज्यों में शामिल है,जहां कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देशभर में कोरोना संक्रमण को फैलाने के लिए एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों को ठहराया जा रहा है। वो हैं जमाती, वो जमाली जो आज भी सामने नहीं आ रहे हैं और ना ही अपनी जांच करवा रहे हैं।
जमातियों की हरकत का खुलासा उत्तर प्रदेश की ये रिपोर्ट कर रही है, जिसके मुताबिक प्रदेश के 40 में से 21 जिले ऐसे हैं, जहां सिर्फ जमाती ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मेरठ-सहारनपुर मंडल में ऐसे पांच जिले शामिल हैं। पूरे प्रदेश में कुल केस के सापेक्ष संक्रमित जमातियों की संख्या 58 फीसदी पहुंच चुकी है।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक शुक्रवार शाम 4 बजे तक 40 जिलों में 431 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसमें 246 मरीज तब्लीगी जमात के हैं। 21 जिलों में ही 110 संक्रमित हैं। प्रदेश में सहारनपुर ऐसा जिला है, जहां सबसे ज्यादा 20 जमाती संक्रमित हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निजामुद्दीन मरकज दिल्ली से करीब तीन हजार से ज्यादा जमाती आए। ज्यादातर जमाती क्वारंटाइन हो चुके हैं। हर रोज इनकी जांच रिपोर्ट सामने आ रही है।
जमातियों के 90 फीसदी सैंपल पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में पिछले पांच दिन की स्थिति यह है कि जांच रिपोर्ट में 90 फीसदी जमाती संक्रमित आ रहे हैं। इसलिए अब जांच लैब में फिलहाल जमातियों के सैंपल को वरीयता दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि जमातियों की संख्या अलग कर दी जाए तो प्रदेश के सिर्फ 19 जिलों में ही अन्य व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है।
किस जिले में कितने संक्रमित जमाती?
उत्तर प्रदेश के शामली में 17, सहारनपुर में 20, हापुड़ में 6, बिजनौर में 1, अमरोहा में 7, गाजिपुर में 5, आजमगढ़ में 4,फिरोजाबाद में 11, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, बांदा में 2, शाहजहांपुर 1, ओरैया 3, बदायूं 1, प्रयागराज 1, सीतापुर 10, बाराबंकी 1, रायबरेली 2, मिर्जापुर जिले में 2 जमाती पॉजिटिव मिले हैं।
इन जिलों में जमातियों के ज्यादा मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित जमातियों के ज्यादा मामले आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर नगर, मेरठ, मुजफफरनगर में भी हैं। यहां कुल संक्रमित लोगों में से 50 फीसदी जमाती हैं। सिर्फ नोएडा जिला ऐसा है, जहां पॉजिटिव संख्या 64 होते हुए भी संक्रमित जमाती की संख्या एक भी नहीं है।
Comments (0)